script

पार्वती चुनी गई सर्वश्रेष्ठ डेलीगेट, मिला चाणक्य अवार्ड

locationजोधपुरPublished: Oct 21, 2018 01:16:09 am

Submitted by:

jitendra Rajpurohit

– इजरायल में तिरंगा लहरा भारतीय डेलिगेशन स्वदेश पहुंचा

Parvati Selected Best Delegate, Found Chanakya Award

पार्वती चुनी गई सर्वश्रेष्ठ डेलीगेट, मिला चाणक्य अवार्ड

जोधपुर. फ्यूचर लीडर ऑफ द वल्र्ड टाइटल के तहत इजरायल और भारत की आेर से इजरायल में 13 से 19 अक्टूबर तक आयोजित वल्र्ड गवर्नेंस एक्सपेडिशन में भारत के बेहतरीन 30 यंग लीडर्स भाग लेकर शनिवार को दिल्ली पहुंचे। जहां इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में यंग लीडर्स के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतिनिधिमण्डल में राजस्थान से एकमात्र जोधपुर की पार्वती जांगिड़ को सर्वश्रेष्ठ डेलीगेट चुना गया और चाणक्य अवार्ड से सम्मानित किया गया। यूनाइटेड नेशंस में भारत के पूर्व स्थाई राजदूत अशोक मुखर्जी ने पार्वती को अवार्ड दिया। पार्वती ने इजरायल में हाइफ ा हीरोज को श्रद्धांजलि कार्यक्रम, भारत-इजराइल संबंधों पर चर्चा आदि कई प्रोजेक्ट्स में भाग लिया। पार्वती सोमवार को जोधपुर आएगी।
इजरायल में छाई रही पार्वती

इजरायली विदेश मंत्रालय में पार्वती का भारत और इजरायल संबधों पर व्याख्यान उत्कृष्ट रहा। जिसकी बदौलत विदेश मंत्रालय ने पार्वती को सम्मानित किया। इसके लिए इजरायल व भारत के मंत्रियों, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, जोधपुर के सांसद केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने बधाई दी।

ट्रेंडिंग वीडियो