जोधपुर

तंत्र’ को मजबूत करने ‘गण’ ने ली शपथ

– पत्रिका ने शहर के अनेक शिक्षण संस्थाओं में करवाए शपथ ग्रहण समारोह-क्विज व यूथ पार्लियामेंट जैसे आयोजन

जोधपुरJan 26, 2021 / 02:00 pm

जय कुमार भाटी

तंत्र’ को मजबूत करने ‘गण’ ने ली शपथ

जोधपुर. गणतंत्र दिवस के हमारे देश में क्या मायने हैं, हम देश को और अधिक सुढृढ़ बनाने के लिए क्या-क्या कदम उठा सकते हैं। देश में संविधान लागू होने के बाद आज हम किस दिशा की ओर बढ़ रहे हैं। इन सभी बातों का मनन व चिंतन सोमवार को शहर के कई शिक्षण संस्थाओं में किया गया। राजस्थान पत्रिका ने गणतंत्र दिवस को लेकर शपथ ग्रहण समारोह, ऑनलाइन क्विज व यूथ पार्लियामेंट जैसे आयोजन शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में करवाए। कार्यक्रम को लेकर सभी विद्यार्थियों का उत्साह चरम रहा।
एेश्वर्या कॉलेज में मैनेजमेंट संकाय के बीबीए के विद्यार्थियों की ओर से क्विज आयोजित की गई। कॉलेज के निदेशक भूपेन्द्रसिंह राठौड़ ने क्विज की सराहना की। प्राचार्य डॉ. ऋषि नेपालिया ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी। द शांति निकेतन स्कूल झालामंड में यूथ पार्लियामेंट हुई और शपथ ग्रहण समारोह हुआ। इसी प्रकार लॉर्ड कांवेंट स्कूल रातानाडा में भी बच्चों ने शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया। यहां यूथ पार्लियामेंट को लेकर बच्चों का उत्साह चरम पर रहा। जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में भी विद्यार्थियों ने भी देश के गणतंत्र को मजबूत करने की शपथ ली। शहर भर की विभिन्न संस्थाओं में हुए कार्यक्रम में विद्यार्थिंयों का जोश देखते बना। सभी ने एक मत होकर देश के गणतंत्र को मजबूत करने को लेकर सहमति जताई।

Home / Jodhpur / तंत्र’ को मजबूत करने ‘गण’ ने ली शपथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.