जोधपुर

मंदिर में चल रही स्कूल से नाराज हुए क्षेत्रवासी, रास्ता जाम कर जताया रोष

5 Photos
Published: August 26, 2018 11:15:40 am
1/5

जोधपुर. मंडोर पहाडग़ंज द्वितीय स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय पहाडग़ंज द्वितीय का कई सालों से मंदिर में संचालन हो रहा है। इस बात से खफा क्षेत्रवासियों ने शनिवार को रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया। क्षेत्रवासियों की मांग है कि पुराने स्कूल स्थल पर निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाए। फोटो : गौतम उडेलिया

2/5

इस दौरान कई देर तक क्षेत्रवासियों ने रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया। क्षेत्रवासियों ने कहा कि 7-8 साल से स्कूल मंदिर में चल रहा है। प्रशासन व शिक्षा विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है। फोटो : गौतम उडेलिया

3/5

पुराने स्कूल भवन के निर्माण को लेकर पूर्व में जोधपुर विकास प्राधिकरण में टैंडर लगा, काम नहीं हुआ। इसके बाद दूसरे टैंडर में बजट नाकाफी आया, इसमें बजट बढ़ाने के मामले में हामी हुई। उसके बावजूद अभी भी काम शुरू नहीं हो पाया है। रोष में आए क्षेत्रवासियों ने कई देर तक प्रदर्शन किया। फोटो : गौतम उडेलिया

4/5

दरअसल, पहाडग़ंज द्वितीय की स्कूल का पुराना भवन कुछ साल पहले जर्जर हो गया था, इसके बाद शिक्षा विभाग ने स्कूल एक मंदिर भवन में शिफ्ट कर दिया था। फोटो : गौतम उडेलिया

5/5

वहीं स्कूल का पुराना भवन अभी तक नहीं सुधरा है। इस प्रदर्शन में त्रिपालसिंह भाटी, मनीष, नारायण, देवेन्द्र, रवि, चेतन, पवन व जीतू सहित कई क्षेत्रवासी मौजूद थे। फोटो : गौतम उडेलिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.