scriptpeople of Jodhpur consider Maharaja Sir Pratap as the god of justic | गजबः सर प्रताप के समक्ष फाइल रखने से जल्द निपटते अटके फैसले, दिन में 2 बार होती है आरती | Patrika News

गजबः सर प्रताप के समक्ष फाइल रखने से जल्द निपटते अटके फैसले, दिन में 2 बार होती है आरती

locationजोधपुरPublished: Aug 26, 2023 12:33:39 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

जोधपुर राजघराने के एकमात्र व्यक्ति सर प्रताप हैं, जिनकी हर रोज दिन में दो बार आरती होती है।

maharaja_sir_pratap_singh.jpg
जयकुमार भाटी, जोधपुर। शहर में जुबली कोर्ट यानी कोर्ट के हेरिटेज भवन का निर्माण करवाने वाले महाराजा सर प्रताप सिंह को शहरवासी न्याय का देवता मानते हैं। ऐसी मान्यता है कि इनके समक्ष फाइल रखने पर कोर्ट में अटके फैसले भी जल्द पूरे हो जाते हैं। कचहरी परिसर में लगी सर प्रताप की आदमकद प्रतिमा के समक्ष जज, वकील, पुलिस, पीड़ित व्यक्ति और जिला प्रशासन से जुड़े लोग न्याय की गुहार लगाने आते हैं। न्यायालय में लंबे समय से केस पेंडिंग होने पर वकील और पीड़ित यहां आकर फाइल रखते हैं और जल्द फैसला आने पर प्रसाद भी चढ़ाते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.