scriptपीएम मोदी के चैलेंज से जगमगा उठा जोधपुर, फोटोज में देखें शहर का नजारा | Patrika News
जोधपुर

पीएम मोदी के चैलेंज से जगमगा उठा जोधपुर, फोटोज में देखें शहर का नजारा

15 Photos
4 years ago
1/15

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 'आओ दीप जलाएं' अभियान को जोधपुर शहर का भी भरपूर सहयोग मिला।

2/15

लोगों ने 9 बजने से पहले ही घरों की लाइट बंद करनी शुरू कर दी। लोगों ने दीप मालाएं की तो किसी ने पटाखे छोड़ कर आतिशबाजी भी की।

3/15

अधिकांश लोग अपनी छतों पर आ गए। शहर में दीपावली का नजारा नजर आया।

4/15

बच्चे से लेकर बुजुर्ग सभी ने उत्साह दिखाया। अधिकांश क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट भी बंद कर दी गई।

5/15

मेहरानगढ़ पर भी दीपदान होने से वह दूर से ही रात में भी पहचाना जा सकता था।

6/15

पीएम मोदी ने 9 मिनट यह एकजुटता का संदेश देने की अपील की थी लेकिन लोग 20 से 25 मिनट तक छतों पर उत्साह दिखाते रहे।

7/15

वहीं दूसरी ओर बिजली अभियंताओं को अपने-अपने पावर सेंटर पर मुस्तैद रखा गया।

8/15

जेइएन से लेकर एसई तक सभी ने जीएसएस पर ड्यूटी दी। सभी को फ्रिक्वेंसी कंट्रोल करने व किसी भी स्थिति में बिजली सिस्टम को ट्रिप होने से बचाने के लिए कहा गया था।

9/15

बिजली सिस्टम में जब रूटीन खपत होती है जो फ्रिक्वेंसी 49 हट्र्ज के आस-पास रहती है। 50 हट्र्ज से 53 के बीच स्थिति नियंत्रण में मानी जाती है। जैसे बिजली खपत कम होती है यह फ्रिक्वेंसी बढ़ती है।

10/15

102 वर्षीय कमला ओझा परिवार सहित कोरोना जंग में दीपदान किया।

11/15

लोगों ने दीपावली पर्व की तरह घरों में रंगोली बनाकर भी दीपादान किया।

12/15

लोगों ने शहर के कुछ क्षेत्रों में सड़कों पर उतरकर इसमें भागीदारी निभाई साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा।

13/15

वहीं कोरोना पॉजीटिव मरीजों के परिजनों ने जोधपुर करवड़ स्थित आयुर्वेद विवि में मोबाइल की रोशनी में यह अभियान पूरा किया।

14/15

पहले ही अपनी ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों ने भी इसमें भाग लेने में कोताही नहीं बरती। उन्होंने शहर के प्रमुख चौराहों को जगमग किया।

15/15

देश का नक्शा बनाकर जोधपुरवासियों ने एकजुटता का परिचय दिया।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.