scriptजोधपुर में जारी है गर्मी का कहर, फोटोज में देखें कैसे बीत रहा है लॉकडाउन में जीवन | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर में जारी है गर्मी का कहर, फोटोज में देखें कैसे बीत रहा है लॉकडाउन में जीवन

10 Photos
4 years ago
1/10

जोधपुर संभाग में भीषण गर्मी का कहर जारी है। हालांकि शुक्रवार रात हुई बरसात के मौसम में ठंडक का अहसास होने लगा है। लेकिन काम की तलाश में निकला एक व्यक्ति कड़ी धूप में कैम्पर से प्यास बुझाता नजर आया।

2/10

गर्मी दूर भगाने के सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। काम से बाहर निकल रहे लोग नारियल पानी पीकर ठंडक महसूस करने का प्रयास कर रहे हैं।

3/10

इसके साथ ही तरबूज की बिक्री भी काफी बढ़ गई है। गर्मी से बचाव का यह सबसे अच्छा फल माना जाता है।

4/10

अर्से से घरों में कैद लोग जब बाहर निकलने लगे हैं तो मटकी खरीद को प्राथमिकता देने लगे हैं। जिससे घर बैठे ठंडा पानी मिल सके।

5/10

मॉर्निंग वॉक के लिए निकलने वाले लोग सूर्य तपने से पूर्व ही सैर पर निकल कर स्वस्थ्य रहने के प्रयत्न कर रहे हैं। मेहरानगढ़ फोर्ट रोड पर युवतियां व्यायाम करते हुए दिखीं।

6/10

वहीं मजदूर उसी उत्साह से कार्य में जुटे नजर आने लगे हैं। मौसम की गर्मी से अधिक उन्हें पेट की गर्मी का असर पडऩे की चिंता सता रही है। गर्मी में कार्य करती एक श्रमिक महिला।

7/10

गर्मी और तेज धूप से बचने के लिए पेड़ की छांव में सुस्ताता हुआ एक श्रमिक नजर आया।

8/10

जोधपुर में मिर्ची बड़े और समोसे आदि का क्रेज इतना है कि लॉकडाउन में ढील होते है लोग सोशल डिस्टेंसिंग आदि को भूल कर जालोरी गेट क्षेत्र स्थित एक मिष्ठान्न दुकान पर गर्मी के बीच खरीददारी करते दिखे।

9/10

गर्मी से बचने के लिए कूलर की डिमांड खासी बढ़ जाती है। ऐसे में टाटों की बिक्री में भी इजाफा देखने को मिला।

10/10

गर्मी में पशु-पक्षी भी परेशान है। कबूतरों का एक झुंड गर्मी से परेशान दिखा।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.