- शहर में आई तेज आंधी से सडक़ों पर धूल का गुबार नजर आया। डाली बाई मंदिर रोड पर धूल के गुबार के बीच निकलते वाहन।
- कलेक्टर बंगले के सामनेभरा सीवरेज के पानी में बंद हुई एक्टिवा को पैदल पानी से बाहर निकालते हुए।
- शहर में आंधी के बाद हुई तेज बारिश से खतरनाक पुलिया के नीचे पानी भर गया। इससे वाहनों को निकलने में परेशानी हुई।
- तेज आंधी के बीच आसमान में छाई काली घटाएं, मसूरिया पहाड़ी से लिया गया मेहरानगढ़ का दृश्य।