जोधपुर

गुलाबी कूपन से रोडवेज बसों में यात्रा कर सकेंगे विधायक, पूर्व में जारी पीले कूपन पर लगाई रोक

सरकार की ओर से विधायकों को रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा के लिए दी जाती है सुविधा

जोधपुरDec 22, 2018 / 03:13 pm

Harshwardhan bhati

MLAs of Jodhpur, jodhpur mla, politicians of jodhpur, rajasthan roadways, rajasthan roadways ticket, jodhpur news, jodhpur news in hindi

जोधपुर. सरकार की ओर से विधायकों को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाती है। इसके लिए विधायकों को कूपन बुक उपलब्ध कराइ जाती है। रोडवेज की ओर से नवनिर्वाचित विधायकों को निगम बसों में यात्रा के लिए गुलाबी रंग के कूपन दिए जाएंगे। इसके लिए मुख्यालय ने डिपो मैनेजरों से जानकारी मांगी है। रोडवेज के एमडी सांवरमल वर्मा ने सभी मुख्य प्रबंधकों को निर्देश दिए है कि 15वीं राज्य विधानसभा चुनाव में जीत कर आए नवनिर्वाचित विधायकों के लिए निगम की बसों में राज्य सरकार की ओर से निशुल्क यात्रा का प्रावधान है। इसके तहत निगम प्रबंधन ने नवनिर्वाचित विधायकों के लिए गुलाबी रंग की कूपन बुक प्रिंट कराई है। ऐसे में नवनिर्वाचित विधायकों को गुलाबी रंग की कूपन बुक ही दी जाएगी।
जारी नहीं होगी पीली कूपन बुक

वर्मा ने मुख्य प्रबंधकों सख्त हिदायत दी है कि 11 दिसंबर को 15वीं विधानसभा के लिए निर्वाचित सदस्य विधायकों के लिए निर्वाचन आयोग ने परिणाम घोषित कर दिए है। ऐसे में 11 दिसंबर और इसके बाद में पूर्व में विधायकों को आवंटित पीले रंग के कूपन वाली बुक जारी नहीं की जाए। इससे अब पुराने अर्थात पीले रंग के कूपन वाली बुक मान्य नहीं होगी ऐसे में नए विधायकों को गुलाबी रंग की कूपन बुक जारी की जाएगी।

Home / Jodhpur / गुलाबी कूपन से रोडवेज बसों में यात्रा कर सकेंगे विधायक, पूर्व में जारी पीले कूपन पर लगाई रोक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.