scriptएक इंच नहीं बढ़ी लिफ्ट केनाल तीसरे फेज की योजना | plan of third phase of the lift canal did not increase by an inch | Patrika News

एक इंच नहीं बढ़ी लिफ्ट केनाल तीसरे फेज की योजना

locationजोधपुरPublished: Sep 19, 2021 12:19:17 am

Submitted by:

Avinash Kewaliya

जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लिफ्ट केनाल प्रोजेक्ट को लेकर राजस्थान सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि थर्ड फेज ऑफ लिफ्ट केनाल के लिए वर्तमान सरकार ने पहले बजट में घोषणा की थी। लेकिन अब तक एक इंच भी आगे नहीं खिसक पाई है।

gajendra singh shekhawat

gajendra singh shekhawat

जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लिफ्ट केनाल प्रोजेक्ट को लेकर राजस्थान सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि थर्ड फेज ऑफ लिफ्ट केनाल के लिए वर्तमान सरकार ने पहले बजट में घोषणा की थी। लेकिन अब तक एक इंच भी आगे नहीं खिसक पाई है।
शनिवार को जोधपुर पहुंचे शेखावत ने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजस्थान केनाल पर पेयजल का कोटा फिक्स है। हालांकि समय की आवश्यकता और मांग यह है कि अब कृषि को दिए जाने वाले या कृषि में उपयोग होने वाले पानी को और ज्यादा न्यायपूर्वक खर्च किया जाए। शेखावत ने कहा कि राज्य सरकार का आग्रह था कि जब बरसात के समय नहर के पानी की आवश्यकता नहीं होती, उस समय का सरप्लस पानी एस्केप चैनल से छोड़ा जाता है। उस पानी को यदि संग्रहित करने के लिए भारत सरकार सहयोग दे तो करीब 1100 क्यूसेक पानी इक_ा करके पीने के पानी के रूप में उपयोग में लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मेरे पास राज्य के मंत्री और अधिकारी आए थे। भारत सरकार ने राजस्थान के चार जिलों के लिए 1275 करोड़ रुपए की परियोजना स्वीकृत की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो