script‘पेड़-पौधे लगाएं और बेटियों को जरूर पढ़ाएं’ | 'Plant trees and teach daughters' | Patrika News

‘पेड़-पौधे लगाएं और बेटियों को जरूर पढ़ाएं’

locationजोधपुरPublished: Jul 10, 2017 03:46:00 pm

Submitted by:

Kanaram Mundiyar

राजस्थान पत्रिका के हरियाळो राजस्थान अभियान के आगाज पर बोले अतिथि, राज इंटरनेशल स्कूल की सहभागिता से डोली में कार्यक्रम

jodhpur, jodhpur news, Rajsthan patrika's news, hariyalo rajsthan news, Doli news, Social pride, hindi news, latest news

jodhpur, jodhpur news, Rajsthan patrika’s news, hariyalo rajsthan news, Doli news, Social pride, hindi news, latest news

राजस्थान पत्रिका के ‘हरियाळो राजस्थान’ अभियान का आगाज शुक्रवार को डोली ग्राम स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल में समारोहपूर्वक किया गया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री चंद्रेश कुमारी एवं महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष रेहाना रियाज सहित कई गणमान्य लोगों ने स्कूल परिसर में पौधे रोपकर कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद बागवानों की देखरेख में 21 प्रजाति के 511 पौधे रोपे गए। 
जीवन की बगिया को महकाती है बेटियां

आयोजित कार्यक्रम के दौरान 35 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की खुशियां बांटी गई और 31 कन्याओं का पहला जन्मोत्सव मनाकर बेटियों के उत्थान का संदेश दिया गया। महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष रेहाना रियाज ने कहा कि बेटियों को जरूर पढ़ाएं, बेटियां जीवन की बगिया को महकाती है।
जिले के ग्राम डोली स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री चन्द्रेश कुमारी ने कहा कि जिस तरह हम वृक्ष पर्यावरण बचाने में जुटे हैं, उसकी तरह बेटियों को पढ़ाने और आगे बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करने चाहिए।
महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष रेहाना रियाज ने कहा कि राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकार प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के अन्य प्रांतों में भी मिसाल बने हैं। कार्यक्रम के दौरान ढोल-थाली की मधुर धुन पर 35 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की खुशियां बांटी गई और 31 कन्याओं का पहला जन्मोत्सव मनाकर बेटियों के उत्थान का संदेश दिया। 
साथ ही 150 प्रबुद्धजनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम आयोजक राजूराम चौधरी एवं राज हॉस्पीटल के निदेशक डॉ. राकेश चौधरी ने पर्यावरण संरक्षण एवं बेटियों के उत्थान की मुहिम पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका डॉ. दिव्या श्रीवास्तव व संयोजन धुंधाड़ा संवाददाता कमलेश दवे ने किया। जोधपुर द्वितीय (बासनी) संस्करण के सम्पादकीय प्रभारी के. आर. मुण्डियार ने सभी आगुंतकों का आभार जताया।
फैक्ट फाइल-

-1250 लोगों की सभी कार्यक्रमों में भागीदारी

-21 प्रजातियों के 511 पौधे रोपे हरियाळो राजस्थान में

-37 बालिकाओं का जन्मोत्सव

-35 गर्भवर्ती महिलाओं का गोद भराई रस्म से किया सम्मान
-150 से अधिक प्रबुद्धजनों का सम्मान

-215 पुरुष व 435 महिलाएं, 570 विद्यार्थियों, 30 शिक्षिकाओं ने लिया भाग

-३ घंटे चला कार्यक्रम



इन्होंने निभाई पौधारोपण में सहभागिता- 

कार्यक्रम में जन कल्याण शिक्षण संस्थान की संरक्षक गोगादेवी चौधरी, कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय सचिव वीणा लोहिया, पूर्व विधायक विजयलक्ष्मी विश्रोई, राजेश गहलोत, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष संगीता बेनीवाल, शमा बानो, मुन्नीदेवी गोदारा, कुंती देवडा, विजयलक्ष्मी पटेल, गीता बरबड, किरण चौधरी, दिव्या चौधरी, रजनी चौधरी, नारनाडी सरपंच हीराराम पटेल, अमीन खां, भंवर पटेल, देवानन्द भारती, भल्लाराम भगत, ब्रहादेवी, पप्पुराम मीणा, हिमांशु शेखर, नेहा चौधरी, किरण राठौड, पिंकीसिंह, मनीषा गौस्वामी, उषा राठौड, निर्मला, बाबु खां, हनीफ खां, शेराराम पटेल, शिवाराम पटेल, पूनाराम पटेल, बंशीलाल थोरी, हेमाराम मेघवाल सहित अनेक गणमान्य लोगों ने पीपल, खेजडी, अशोक, नीम, रोहिडा, सांगवान, नागचंपा, अमरूद्व, बादाम, शीशम, करंज आदि प्रजातियो के करीब 511 पौधो का रोपण किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो