सुहाने लगने लगी धूप, माउंट आबू में पारा 3.4 डिग्री
Rajasthan Weather Update
- आसमां साफ होते ही प्रदेश में लुढक़ा पारा

जोधपुर. पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने व धुंध छंटने के बाद प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रात का पारा नीचे आ गया, जिससे शुक्रवार को सर्दी का असर बढ़ गया। माउंट आबू 3.4 डिग्री के साथ सर्वाधिक ठंडा रहा। वैसे शेखावटी के फतेहपुर में पारा 4.2 व चूरू में 7.6 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और अधिक गिरावट आएगी। अगले दो-तीन दिन कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने की भी चेतावनी जारी की गई है।
सूर्यनगरी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान लुढकक़र 13.3 डिग्री पर आ गया। वातावरण में आद्र्रता अधिक होने और हवा बहने के कारण सर्दी का अहसास अधिक हो रहा था। धुंध छंटने के कारण शीघ्र ही धूप निकल आई। नीला आसमां नजर आ रहा था। हवा चलने के कारण देर सुबह तक सर्दी का असर बना रहा। ऐसे में सुबह की गुनगुनी धूप सुहानी लग रही थी। लोग सुबह 11 बजे तक धूप सेकते देख गए। इसके बार धूप में तपिश बढ़ती गई। दोपहर में तापमान 26.4 डिग्री रहा। शाम ढलने के साथ ही मौसम में फिर से ठंडक घुलने लग गई। जिले के ग्रामीण हिस्सों में जाड़ा अपेक्षाकृत तेज रहा।
कहां-कितना तापमान
शहर---------- न्यूनतम तापमान
माउंट आबू---------- 3.4
फतेहपुर ---------- 4.2
चूरू ----------7.6
पिलानी ----------8.1
बीकानेर ----------8
जैसलमेर ---------- 10.4
फलोदी ---------- 12.8
बाड़मेर ----------13.7
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज