परिचालन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के उपलक्ष में बुधवार को जयपुर में होने वाले 67 वें रेल सप्ताह समारोह में इसके लिए घोषित प्रथम शील्ड जोधपुर मंडल को प्रदान की गई ।
--
--
अम्बुजा सीमेंट को दी स्वीकृति
प्रधानमंत्री के गति शक्ति विजन व रेल मंत्रालय की गति शक्ति-मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल योजना के तहत जोधपुर मंडल ने जोन में सर्वप्रथम नागौर जिले के मारवाड़ मूंडवा में अंबुजा सीमेंट लिमिटेड को नया कार्गो टर्मिनल स्थापित करने की स्वीकृति दी, इसका निर्माण शीघ्र पूरा किया जाएगा। विकसित की जा रही नई साइडिंग से सीमेंट व क्लिंकर का लदान होगा, जिससे मंडल का राजस्व बढ़ेगा ।
प्रधानमंत्री के गति शक्ति विजन व रेल मंत्रालय की गति शक्ति-मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल योजना के तहत जोधपुर मंडल ने जोन में सर्वप्रथम नागौर जिले के मारवाड़ मूंडवा में अंबुजा सीमेंट लिमिटेड को नया कार्गो टर्मिनल स्थापित करने की स्वीकृति दी, इसका निर्माण शीघ्र पूरा किया जाएगा। विकसित की जा रही नई साइडिंग से सीमेंट व क्लिंकर का लदान होगा, जिससे मंडल का राजस्व बढ़ेगा ।
-- फ्यूल डिपो के लिए नई साइडिंग विकसित
इसी तरह जोधपुर- मारवाड़ जंक्शन रेलखंड पर स्थित केरला स्टेशन पर प्रसिद्ध पेट्रोलियम उत्पाद कंपनी नायरा एनर्जी की ओर से स्थापित बेस फ्यूल डिपो के लिए नई पीओएल साइडिंग विकसित की गई है। यहां पेट्रोलियम ऑयल लुब्रिकेंट ऑयल डिपो का संचालन शुरू किया जा रहा है।
इसी तरह जोधपुर- मारवाड़ जंक्शन रेलखंड पर स्थित केरला स्टेशन पर प्रसिद्ध पेट्रोलियम उत्पाद कंपनी नायरा एनर्जी की ओर से स्थापित बेस फ्यूल डिपो के लिए नई पीओएल साइडिंग विकसित की गई है। यहां पेट्रोलियम ऑयल लुब्रिकेंट ऑयल डिपो का संचालन शुरू किया जा रहा है।
---