पुलिस के अनुसार एक सितम्बर को कॉलोनी में पड़ोसियों में झगड़ा व पथराव हुआ था। जिसमें कॉलोनी निवासी शिवानी सांखला, उसका भाई विनय व मां रामा कंवरी आरोपी है। इनको दस्तयाब करने व एक अन्य मामले में नोटिस तामील कराने के लिए एसआइ कैलाश पंचारिया के नेतृत्व में पुलिस इनके मकान पर पहुंची और थाने चलने को कहा। इस पर आरोपी झगड़े पर उतारू हो गए। पुलिस विनय को थाने ले जाने लगी तो उसकी मां रामा कंवरी पुलिस के सामने आ गई। उसने महिला सिपाहियों के साथ भी मारपीट की। एसआइ कैलाश पंचारिया ने रोकने की कोशिश की। आरोपियों ने एसआइ व एएसआइसूरताराम से मारपीट की। नाखून से चेहरों पर खरोंचें आ गईं। पुलिस ने किसी तरह तीनों को पकड़ा और वाहन में थाने ले जाने लगी। जीप में भी आरोपियों ने पुलिसकर्मियों से मारपीट की।
थाने पर महिला ने लोटे से खुद के सिर पर मारा
थाने पहुंचने पर शिवानी ने पीने का पानी मांगा तो उसे लोटा दिया गया। शिवानी ने लोटे से खुद के ललाट पर वार शुरू कर दिए। जिससे उसे चोटें आईं। एसआइ कैलाश पंचारिया ने बताया कि रामा कंवरी पत्नी राजेन्द्र सिंह सांखला, पुत्री शिवानी व विनय के खिलाफ मारपीट व राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया। फिलहाल तीनों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
झगड़े व पथराव के दर्ज हैं मामले
एक सितम्बर को कॉलोनी में पड़ोसियों के बीच झगड़ा हुआ था। विवाद बढ़ने पर पथराव भी किया गया था। पुलिस ने मामला शांत कराया था। इस बारे में मोनिका सांखला ने रामा कंवरी, विनय व शिवानी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। वहीं, शिवानी ने कुछ दिन बाद कोर्ट में पेश इस्तगासे के आधार पर दूसरे पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।