PowerBike चलाने वाले सावधान, ऐसा किया तो निलम्बित हो जाएगी आरसी
जोधपुरPublished: Jan 14, 2022 10:03:50 pm
जोधपुर पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पॉवर बाइक चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है। किसी बाइकर ने साइलेंसर को मोडिफाइड करवा सड़क पर चलते हुए तेज आवाज व पटाखों जैसी आवाज निकाली तो मोटर साइकिल तो जब्त होगी ही, साथ ही एक से छह महीने तक बाइक की आरसी यानी Registration Certificate भी निलम्बित कर दिया जाएगा।


PowerBike चलाने वाले सावधान, ऐसा किया तो निलम्बित हो जाएगी आरसी
जोधपुर. तेज आवाज व पटाखे जैसे धमाके निकालने वाले साइलेंसर लगी मोडीफाई पावर बाइक चलाने वालों की अब खैर नहीं है। यातायात पुलिस ऐसी मोटरसाइकिलें जब्त कर परिवहन विभाग से एक से छह माह तक पंजीयन प्रमाण पत्र (आरसी) निलम्बित करवाएगी। जोधपुर यातायात पुलिस ने ऐसी Power Bikes के खिलाफ विशेष अभियान शुरू कर शुक्रवार को तीन मोटरसाइकिलें जब्त की हैं।