scriptPolice on the target of hardcore-history-sheeters and gangs | Prevention of Gang : हार्डकोर-हिस्ट्रीशीटर व गैंग पर पुलिस के निशाने पर | Patrika News

Prevention of Gang : हार्डकोर-हिस्ट्रीशीटर व गैंग पर पुलिस के निशाने पर

locationजोधपुरPublished: Jan 01, 2023 02:31:02 am

Submitted by:

Vikas Choudhary

- वर्ष 2023 की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में संगठित गिरोह पर लगाम की तैयारी
- अवैध हथियारों की तस्करी रोकना भी चुनौती

,
Prevention of Gang : हार्डकोर-हिस्ट्रीशीटर व गैंग पर पुलिस के निशाने पर,Prevention of Gang : हार्डकोर-हिस्ट्रीशीटर व गैंग पर पुलिस के निशाने पर
जोधपुर।
अवैध हथियारों (Illegal weapons smuggling) की तस्करी के साथ-साथ संगठित गिरोह (organized gang) और हार्डकोर व हिस्ट्रीशीटर (Hardcore & Historysheeter) कानून व्यवस्था (Law & Order) बनाए रखने में पुलिस के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं। नववर्ष (New year) में हार्डकोर-हिस्ट्रीशीटर के साथ सक्रिय गिरोह पुलिस के निशाने पर रहेंगे। राज्य के पुलिस मुख्यालय ने ऐसे गिरोह व हार्डकोर-हिस्ट्रीशीटर पर नकेल के अलावा अवैध हथियारों की तस्करी रोकने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।
ड्रग्स और हथियार तस्करी में बढ़ोतरी
पुलिस मुख्यालय के अपराधिक और दण्डात्मक कार्रवाई के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो राज्य भर में मादक पदार्थ व अवैध हथियारों की तस्करी बढ़ी है। राज्यभर में वर्ष 2020 में ड्रग्स तस्करों के खिलाफ 2743 कार्रवाई की गई थी। वहीं, 2021 में यह आंकड़ा बढ़कर 2989 पहुंच गया। वहीं, वर्ष 2022 के ग्यारह महीनों में 3688 कार्रवाइयां की जा चुकी हैं। उधर, अवैध हथियारों के खिलाफ राज्य की पुलिस ने वर्ष 2020 में 5199 एफआइआर दर्ज की थी। जो वर्ष 2021 में 5357 तक पहुंच गईं थी। वर्ष 2022 में नवम्बर तक अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ 5691 मामले दर्ज किए जा चुके थे।
रेंज में 1592 व कमिश्नरेट में 431 हिस्ट्रीशीटर
जोधपुर रेंज के छह जिलों में 1592 हिस्ट्रीशीटर सक्रिय हैं। वहीं, पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में 431 हिस्ट्रीशीटर हैं। जोधपुर रेंज में सर्वाधिक 450 हिस्ट्रीशीटर बाड़मेर जिले में हैं।
लॉ एण्ड ऑर्डर के लिए प्राथमिकताएं
- अपराधिक सूचनाएं सुदृढ कर हिस्ट्रीशीटर्स-हार्डकोर व आदतन अपराधियों व संगठित गिरोहों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई।
- मादक पदार्थ व अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ सख्त निरोधात्मक व दण्डात्मक कार्रवाई।
- महिलाओं, बच्चों व कमजोर वर्गों के खिलाफ अपराधों का समयबद्ध निस्तारण और लापता बच्चों का पता लगाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से प्रयास करना।
- भू-माफिया व आर्थिक अपराध करने वालों पर प्रभावी अंकुश व विधिक कार्रवाई।
- साइबर अपराधों की रोकथाम व नियंत्रण और आमजन को जागरूक करना।
- यातायात का बेहतर प्रबंधन व सड़क दुर्घटनाओं में मृतक-घायलों की संख्या में कमी लाना।
--------------------------------------------------
जिलेवार हिस्ट्रीशीटर
जिला---------------------------------कुल हिस्ट्रीशीटर
पुलिस कमिश्नरेट पूर्व----------------- 201
पुलिस कमिश्नरेट पश्चिम-------------230
जोधपुर ग्रामीण----------------------173
बाड़मेर-------------------------------450
जैसलमेर-----------------------------196
पाली---------------------------------351
सिरोही-------------------------------176
(नोट :- यह आंकड़े राजस्थान पुलिस की वेबसाइट से लिए गए हैं।)
--------------------------------------------------------
राज्य भर में तस्करों पर कार्रवाई
वर्ष-------------------मादक पदार्थ-----------------------अवैध हथियार
2020----------------2743------------------------------5199
2021----------------2989------------------------------5357
2022----------------3688------------------------------5691
(नोट :- वर्ष 2022 के आंकड़े नवम्बर तक की अवधि हैं।)
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.