scriptPolice will take action against members of suspicious social group | सावधानः सोशल मीडिया पर बने एक ग्रुप ने उड़ाई पुलिस की नींद, अब सभी मेंबर्स पर होगा ऐसा एक्शन | Patrika News

सावधानः सोशल मीडिया पर बने एक ग्रुप ने उड़ाई पुलिस की नींद, अब सभी मेंबर्स पर होगा ऐसा एक्शन

locationजोधपुरPublished: Aug 26, 2023 09:49:53 am

Submitted by:

Rakesh Mishra

ग्रुप का मुखिया लायकान मोहल्ले का एक युवक बताया जाता है। उसने सोशल मीडिया पर ग्रुप के माध्यम से शहर के हर क्षेत्र व मोहल्ले के युवकों को जोड़ा है

suspicious_social_media_group.jpg
जोधपुर। शास्त्रीनगर थानान्तर्गत मेडिकल कॉलेज के सामने महात्मा गांधी मूर्ति के पास कार में सवार दम्पती पर प्राणघातक हमला व महिला से छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार युवकों से जांच में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। इनके मोबाइल में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ग्रुप मिला है, जिसके मार्फत शहर के हर क्षेत्र व मोहल्ले के कई युवक जुड़े हैं और वे साथ में घूमने-फिरने वाले युवक युवतियों का न सिर्फ विरोध करते हैं, बल्कि मारपीट व प्राणघातक हमला तक करते हैं। पुलिस ने ग्रुप एडमिन के साथ ही सभी सदस्यों को पाबंद करवाने की तैयारी की है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर किसी भी अनजान या संदिग्ध गतिविधि वाले व्यक्ति से न जुड़ें और न ही ऐसी गतिविधि का हिस्सा बनें। यदि आस-पास ऐसी हरकत का पता लगे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.