जोधपुर

Air Pollution: भीषण गर्मी में घटा प्रदूषण, हवा हुई साफ

मई के प्रथम सप्ताह में एक्यूआइ 200 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से ऊपर, दूसरे सप्ताह में 150 तक पहुंचा

जोधपुरMay 16, 2022 / 08:20 pm

Gajendrasingh Dahiya

Air Pollution: भीषण गर्मी में घटा प्रदूषण, हवा हुई साफ

जोधपुर. बीते एक सप्ताह से प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी ने वायु प्रदूषण घटाकर हवा साफ कर दी। मई के प्रथम सप्ताह में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 200 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से ऊपर दर्ज की गई। सात मई को 254 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर पहुंच गया, वहीं दूसरे सप्ताह में पड़ी आग उगलने वाली गर्मी के कारण हवा में प्रदूषक कम हो गए। 13 मई को जोधपुर में इस सीजन का सर्वाधिक तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, उस दिन सबसे कम वायु प्रदूषण था। उस दिन एक्यूआइ150 तक आ गया। मौसम विभाग के अनुसार अब अगले तीन दिन तक तेज धूल भरी हवा चलने से फिर से हवा प्रदूषित होने की आशंका है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से देश के विभिन्न शहरों में वायु प्रदूषण का मापन किया जाता है। वायु प्रदूषण का मापन 6 प्रदूषकों पार्टिकुलेट मैटर (PM)-2.5, पीएम-10, नाइट्रोजन डाइ ऑक्साइड, सल्फर डाई ऑक्साइड, कार्बन मोनो ऑक्साइड और ओजोन के आधार पर होता है। पार्टिकुलेट मैटर यानी धूल कणों को छोडक़र लगभग सभी प्रदूषक नियंत्रण में रहते हैं, जबकि थार मरुस्थल के समीप होने और धूलभरी हवा चलने के कारण जोधपुर में पीएम कणों यानी धूल कणों का प्रदूषण अधिक रहता है।
भीषण गर्मी से प्रदूषक नीचे बैठे
बीते एक सप्ताह से जोधपुर में भीषण गर्मी पडऩे और तापमान 45 डिग्री के पास या इससे अधिक रहने के कारण हवा एकदम हल्की हो गई। वायु दाब कम होने से हवा में मौजूद प्रदूषक भी धीरे-धीरे नीचे बैठने लगे। हवा शुष्क होने व नमी कम होने से भी प्रदूषक कम हो गए।
जोधपुर में मई के पहले सप्ताह में प्रदूषण व तापमान
दिन —— एक्यूआइ—— पारा डि.से.
8 मई —— 208 —— 44
7 मई —— 254 —— 43.2
6 मई —— 205 —— 41.1
5 मई —— 206 —— 41.4
4 मई —— 187 —— 40
—————–
जोधपुर में मई के दूसरे सप्ताह में प्रदूषण व तापमान
दिन —— एक्यूआई —— पारा डि.से.
11 मई —— 160 —— 45.6
12 मई —— 153 —— 46
13 मई —— 150 —— 46.3
14 मई —— 176 —— 45.4
15 मई —— 195 —— 45 से कम

वायु गुणवत्ता
गौरतलब है कि एक्यूआइ 0 से 50 के मध्य अच्छा, 51 से 100 के मध्य संतोषजक, 101 से 200 के मध्य मध्यम स्तर, 201 से 300 के मध्य खराब, 301 से 400 के मध्य बहुत खराब और 401 से 500 के मध्य अलार्मिंग स्थिति मानी जाती है।
———————-
प्रदेश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर
2021 का एक्यूआई
शहर —— एक्यूआइ
भिवाड़ी —— 106.2
जोधपुर —— 67.8
कोटा —— 57
जयपुर —— 56.6
पाली —— 55.9
अजमेर —— 43.7
अलवर —— 42.9

Home / Jodhpur / Air Pollution: भीषण गर्मी में घटा प्रदूषण, हवा हुई साफ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.