script

Commerce का गढ़ कहे जाने वाले जोधपुर में धराशायी हुए सपने, विज्ञान वर्ग ने बचाई लाज

locationजोधपुरPublished: May 24, 2018 11:25:03 am

Submitted by:

Abhishek Bissa

नई पीढ़ी में डॉक्टर व इंजीनियर बनने की चाह ज्यादा

Rajasthan Board 12th Result 2018

RBSE 12th Science Result 2018, india result rajasthan 2018, indiaresults.com rajasthan 2018, Rajasthan Board 12th Result 2018, RBSE 12th Commerce Result 2018, rajasthan board result 2018, Rajasthan Board 12th science results, Rajasthan Board 12th commerce results

जोधपुर . देश को सर्वाधिक चाट्र्ड अकाउंटेंट देने वाला शहर जोधपुर अब Commerce के मामले में दिनोंदिन पिछड़ता जा रहा है। Rajasthan Board की ओर से बुधवार को जारी 12वीं बोर्ड वाणिज्य के परिणाम में हालात चौंकाने वाले सामने आए। प्रदेश के 33 जिलों में जोधपुर ने परिणाम प्रतिशत में 26वीं रैंक हासिल की हैं। इसके पीछे बड़ी वजह अभिभावकों द्वारा सर्वाधिक बच्चों को डॉक्टर व इंजीनियर बनाने की चाह है। जोधपुर पूरे राजस्थान में 12वीं बोर्ड विज्ञान वर्ग में चौथी रैंक पर पहुंच गया है।
विज्ञान का चमचमाता कॅरियर कर रहा आकर्षित


जोधपुर की नई पीढ़ी में लगातार Commerce विषय के प्रति क्रेज कम होता जा रहा है। इसकी वजह विज्ञान में चमचमाता कॅरियर है। दसवीं पास करते ही अधिकतर विद्यार्थी साइंस मैथ्स या साइंस बायोलॉजी का चयन करते हैं। इसके विपरीत विज्ञान विषय से आधे विद्यार्थी वाणिज्य का चयन कर रहे हैं। अब तक जोधपुर को वाणिज्य का गढ़ माना जाता रहा है। उधर, शिक्षा विभाग के अधिकांश सरकारी स्कूलों में वाणिज्य व्याख्याताओं का टोटा चल रहा है।

छात्राओं ने लहराया परचम

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सोमवार को विज्ञान वर्ग व वाणिज्य वर्ग के घोषित परिणाम में जोधपुर जिले के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर अपनी सफलता का परचम फहराया। इस बार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से राज्य स्तरीय व जिला स्तरीय मेरिट घोषित नहीं की गई। इसके बावजूद सफलतम रिजल्ट में हमारा जोधपुर अग्रणीय रहा । जोधपुर विज्ञान वर्ग का रिजल्ट 89.56 प्रतिशत तक पहुंचा है। जोधपुर में वाणिज्य वर्ग में परिणाम 89 .35 प्रतिशत रहा है। इस वर्ष पिछले साल की तुलना में दोनों का रिजल्ट घटा है। वाणिज्य व विज्ञान वर्ग के जारी परिणाम में एक बार फिर से बेटियां रिजल्ट प्रतिशत में आगे रही है।
जानिए वाणिज्य में हम कहां

जिला – परिणाम प्रतिशत में टॉप
सवाईमाधोपुर – 97.87

श्रींगंगानगर – 96.84

चूरू – 95.74

करौली – 95.15

झालावाड़ – 95.09

भरतपुर – 94.93
उदयपुर – 93.93

हनुमानगढ़ – 93.73

बूंदी – 93.26

सिरोही – 92.77

सीकर – 92.76

दौसा – 92.59

भीलवाड़ा – 92.57

बीकानेर – 92.55

डूंगरपुर – 92.41
टोंक – 91.64

पाली – 91.13

जयपुर – 91.12

जालोर – 91.10

नागौर – 90.94

राजसमंद – 90.93

झुंझुनूं – 90.41

अलवर – 90.33

चित्तौडगढ़़ – 89.69
बाड़मेर – 89.73

जोधपुर – 89.35

विज्ञान में हम टॉप-5 में

नागौर – 91.27
सीकर – 90
चूरू – 89.99
जोधपुर – 89.56
झुंझुनंू – 89.33

(नोट: इन आंकड़ों में थोड़ा अंतर हो सकता है।)

ट्रेंडिंग वीडियो