जोधपुर

ढाणी के बाड़े में अफीम की खेती, पांच सौ पौधे जब्त

– चाम्पासर गांव में पुलिस की दबिश, मकान मालिक का सुराग नहीं

जोधपुरJan 26, 2020 / 12:06 am

Vikas Choudhary

ढाणी के बाड़े में अफीम की खेती, पांच सौ पौधे जब्त

जोधपुर.
जिले की भोजासर थाना पुलिस ने चाम्पासर गांव की एक ढाणी में दबिश देकर अफीम की खेती पकडक़र पांच सौ पौधे जब्त किए। मकान मालिक पकड़ में नहीं आया।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल बारहठ के अनुसार चाम्पासर गांव में केसूराम जाट की ढाणी में अफीम की अवैध खेती होने की सूचना मिली। थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में पुलिस ने ढाणी में दबिश दी, जहां पिछले हिस्से में बने बाड़े में अफीम के पौधे मिले। पुलिस ने बाड़े से अफीम के पांच सौ पौधे जब्त किए। ढाणी मालिक केसूराम पुत्र देराजराम जाट के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपी केसूराम ढाणी में मौजूद नहीं मिला। उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आया। ओसियां थानाधिकारी को जांच सौंपी गई है। आरोपी के पकड़ में आने के बाद ही पता लग पाएगा कि वह कितने समय से अफीम की खेती में लिप्त है।
कार्रवाई में थानाधिकारी हरिसिंह के साथ कांस्टेबल शैतानराम, भरमलराम, भागीरथराम बिश्नोई, हीरालाल, राजेन्द्र, नरेश, जवानाराम व चालक सांवरलाल शामिल थे।

Home / Jodhpur / ढाणी के बाड़े में अफीम की खेती, पांच सौ पौधे जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.