India Post: जोधपुर से 6 मेट्रो शहरों की डाक अब हवाईजहाज से
जोधपुरPublished: Aug 03, 2023 08:32:36 pm
# india post


India Post: जोधपुर से 6 मेट्रो शहरों की डाक अब हवाईजहाज से
- डाक विभाग ने एयर इंडिया और इंडिगो के साथ शुरू की एयरमेल सर्विस
- पहली बार पुणे, चैन्नई, बेंगलुरू और हैदराबाद को जोड़ा
जोधपुर. डाक विभाग ने ग्राहकों को त्वरित सेवाएं देने के लिए एक बार फिर से एयर मेल सर्विस शुरू की है। जोधपुर से छह मेट्रो शहरों दिल्ली, मुम्बई, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरू और चैन्नई की डाक अब एयर इंडिया और इंडिगो एयरलाइंस से जाएगी।