जोधपुर

महाशिवरात्रि पर घर बैठे मंगाए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद

India Post
– डाक विभाग स्पीड पोस्ट के जरिए 251 रुपए में भेजेगा

जोधपुरMar 11, 2021 / 07:11 pm

Gajendrasingh Dahiya

महाशिवरात्रि पर घर बैठे मंगाए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद

जोधपुर. महाशिवरात्रि में भगवान शंकर की पूजा और उनके प्रसाद की बड़ी महिमा है। अक्सर लोगों की इच्छा होती है कि काश घर बैठे ही उन्हें बाबा भोलेनाथ का प्रसाद मिल सके। ऐसे में लोगों को अब निराश नहीं होना पड़ेगा। वे घर बैठे स्पीड पोस्ट द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद प्राप्त कर सकेंगे।
डाक विभाग और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के बीच हुए एमओयू के तहत अपने नजदीकी डाकघर से मात्र 251 रूपए का ई-मनीआर्डर प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी (पूर्वी) मंडल के नाम भेजना होगा। ई-मनीऑर्डर प्राप्त होते ही डाक विभाग द्वारा तत्काल दिए गए पते पर प्रसाद भेज दिया जाएगा। डिब्बा बंद प्रसाद टेंपर प्रूफ इनवेलप में होगा। इससे किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी।
प्रसाद में शामिल होंगी ये वस्तुएं
प्रसाद में श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की छवि, महामृत्युंजय यंत्र, श्री शिव चालीसा, 108 दाने की रुद्राक्ष की माला, बाबा को चढ़ा बेलपत्र, माता अन्नपूर्णा से भिक्षाटन करते भोले बाबा की छवि अंकित सिक्का, मेवा, भस्म, चंदन, रक्षा सूत्र एवं मिश्री का पैकेट इत्यादि शामिल होंगे।
मोबाइल पर आएगा स्पीड पोस्ट का विवरण

डाक विभाग प्रसाद लेने वालों को मोबाइल नंबर पर स्पीड पोस्ट का विवरण एसएमएस के माध्यम से मिलेगा। इसके लिए भक्तों को ई-मनीऑर्डर में अपना पूरा पता, पिन कोड और मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य होगा।
कृष्ण कुमार यादव, पोस्टमास्टर जनरल, वाराणसी डाक परिमण्डल

Home / Jodhpur / महाशिवरात्रि पर घर बैठे मंगाए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.