scriptप्री डीइएलईडी परीक्षा 26 को | Pre DELed exam 26 | Patrika News
जोधपुर

प्री डीइएलईडी परीक्षा 26 को

जोधपुर में कुल 108 परीक्षा केन्द्र बनाए गए

जोधपुरMay 20, 2019 / 11:18 pm

Abhishek Bissa

प्री डीएलएलएड परीक्षा

प्री डीएलएलएड परीक्षा

जोधपुर. निदेशालय राजस्थान बीकानेर की ओर से आयोजित परीक्षा प्री डीईएलईडी (बीएसटीसी) परीक्षा 26 मई को दोपहर 2 से शाम ५ बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा के लिए जोधपुर में कुल 108 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हंै। जिला नोडल अधिकारी एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्याम सुन्दर सोलंकी ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों राजकीय विद्यालय एवं महाविद्यालयों में नियुक्त प्रधानाचार्य ही केन्द्राधीक्षक होंगे। वीक्षक एवं पर्यवेक्षण कार्य भी राजकीय विद्यालय के शिक्षक ही करेंगे। निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्य अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक के रूप में कार्य करेंगे। ओएमआर शीट पर पहली बार परीक्षार्थी का फ ोटो, रोल नम्बर तथा नाम अंकित होंगे। परीक्षार्थी उत्तर पत्रक पर केवल काले बॉल पेन का ही प्रयोग कर सकेंगे। परीक्षार्थियों की सहायता एवं इसकी सूचना के लिए जिले में तीन कंट्रोल रूम स्थापित किए गए है। परीक्षार्थी जिला प्रभारी डॉ. राजूराम चौधरी (9414477699) एवं प्रेमदान चारण से सम्पर्क कर सकते हंै। परीक्षार्थियों को 26 मई परीक्षा के दिवस परीक्षा प्रारंभ होने से आधा घण्टा पूर्व उपस्थित होना अनिवार्य है। देरी से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नही दिया जाएगा। परीक्षार्थियों की किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए कंट्रोल रूम नम्बर 0291-2631005 रहेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो