थार में अब शिकारी पक्षियों ने दी दस्तक, सिनेरियस गिद्धों के समूह आने लगे नज़र
जोधपुरPublished: Nov 12, 2022 10:45:15 am
तापमान में गिरावट से बढ़ी प्रवासी पक्षियों की संख्या


थार में अब शिकारी पक्षियों ने दी दस्तक, सिनेरियस गिद्धों के समूह आने लगे नज़र
जोधपुर. चन्द्रग्रहण खत्म होने के बाद मारवाड़ व थार के क्षेत्र में तापमान में गिरावट के साथ ही प्रवासी मेहमान परिन्दों के अलावा अब विभिन्न प्रजातियों के शिकारी पक्षियों ने भी डेरा डालना शुरू कर दिया है । इन शिकारी पक्षियों में पश्चिम एशिया, साइबेरिया, तिब्बत, मंगोलिया व नेपाल से स्टेपी चील, अफ्रीका तथा यूरोपीय देशों से पेरिविरियन एवं पराग्रीन फाल्कन, इराक व कजाकिस्तान से विभिन्न प्रजातियों के बाज ,हिमालय एवं मध्यपूर्वी एशिया से बजर्ड आदि दस्तक दे चुके है। शिकारी पक्षियों के अलावा जोधपुर सहित मारवाड़ के प्रमुख जलाशयों पर डेमोसाइल क्रेन ( कुरजां ) सहित 30 से अधिक प्रजातियों के पक्षी अब तक डेरा डाल चुके हैं ।