-- सहगारी व फलों के दाम आसमान पर
वर्तमान में सहगारी सामग्री व फलों की मांग ज्यादा होने के कारण इनके दामों में भी तेजी बनी हुई है।पिछले कुछ दिनों में मूंगफली, साबूदाना, सिंघाड़ा व सूखे मेवों के दामों में उछाल देखा गया है, तो फलों के भावों में भी तेजी बनी हुई है। नवरात्रि में व्रत करने वाले लोग मुख्य रूप से फल व सिंघाड़ा, साबूदाना आदि का खाद्य सामग्री का सेवन करते हैं। सहगारी वस्तुओं में अगर केवल सिंघाड़े की बात करे तो होलसेल में इसके भाव करीब 140 से 200 रुपए प्रति किलो चल रहे है, ऐसे में रिटेल में उपभोक्ताओं को इसके दाम ज्यादा ही देने पड़ रहे है।
वर्तमान में सहगारी सामग्री व फलों की मांग ज्यादा होने के कारण इनके दामों में भी तेजी बनी हुई है।पिछले कुछ दिनों में मूंगफली, साबूदाना, सिंघाड़ा व सूखे मेवों के दामों में उछाल देखा गया है, तो फलों के भावों में भी तेजी बनी हुई है। नवरात्रि में व्रत करने वाले लोग मुख्य रूप से फल व सिंघाड़ा, साबूदाना आदि का खाद्य सामग्री का सेवन करते हैं। सहगारी वस्तुओं में अगर केवल सिंघाड़े की बात करे तो होलसेल में इसके भाव करीब 140 से 200 रुपए प्रति किलो चल रहे है, ऐसे में रिटेल में उपभोक्ताओं को इसके दाम ज्यादा ही देने पड़ रहे है।
--
फलों के भाव और बढ़ेंगे फल विक्रेताओं का कहना है कि नवरात्र और रमजान के महीने में फलों के दाम आसमान छूते हैं। वहीं गर्मी के कारण व इनकी आवक कम होने के कारण भी फलों के भावों में तेजी रहती है। यह तेजी आगामी कुछ दिनों तक रहेगी।
----
फलों के भाव और बढ़ेंगे फल विक्रेताओं का कहना है कि नवरात्र और रमजान के महीने में फलों के दाम आसमान छूते हैं। वहीं गर्मी के कारण व इनकी आवक कम होने के कारण भी फलों के भावों में तेजी रहती है। यह तेजी आगामी कुछ दिनों तक रहेगी।
----
प्रमुख फलों के भाव (रुपए प्रति किलो में)
सेब--- 100-150 संतरा--- 50-60
अंगूर--- 50-60 खरबूजा--40-50
पपीता-- 30-40 केला-- 25-30
तरबूज--- 25-30
सेब--- 100-150 संतरा--- 50-60
अंगूर--- 50-60 खरबूजा--40-50
पपीता-- 30-40 केला-- 25-30
तरबूज--- 25-30