scriptअग्रसेन संस्थान के निर्विरोध चुनाव में लीला अध्यक्ष व सिंघल सचिव निर्वाचित | Priority to new building of 100 rooms | Patrika News

अग्रसेन संस्थान के निर्विरोध चुनाव में लीला अध्यक्ष व सिंघल सचिव निर्वाचित

locationजोधपुरPublished: Jul 22, 2021 12:31:47 pm

Submitted by:

Nandkishor Sharma

100 कक्ष के नए भवन को प्राथमिकता

अग्रसेन संस्थान के निर्विरोध चुनाव में लीला अध्यक्ष व सिंघल सचिव निर्वाचित

अग्रसेन संस्थान के निर्विरोध चुनाव में लीला अध्यक्ष व सिंघल सचिव निर्वाचित

अग्रसेन संस्थान के निर्विरोध चुनाव में लीला अध्यक्ष व सिंघल सचिव निर्वाचित

जोधपुर. अग्रसेन संस्थान के वर्ष 2021-2024 सत्र के लिए बुधवार को हुए कार्यकारिणी के चुनाव में उमेश लीला को अध्यक्ष व अनिल कुमार सिंघल को सचिव चुना गया। चुनाव अधिकारी आरके ओझा ने बताया कि बुधवार शाम 5 बजे तक नाम वापस लेने का निर्धारित समय खत्म होने के साथ ही सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव संपन्न हुए। जिसमें उमेश लीला को संस्थान अध्यक्ष, पुरुषोत्तम लीला संयोजक, राकेश बंसल उपाध्यक्ष,अनिल कुमार सिंघल सचिव, दीपक कुमार अग्रवाल (समदड़ी वाले) कोषाध्यक्ष, अरविंद अग्रवाल सहसचिव चुने गए। इसी तरह कार्यकारिणी सदस्य के रूप में
गोविंद अग्रवाल, राजेश कुमार सिंघल, विजय मुरारका, विक्रांत अग्रवाल, विवेक अग्रवाल निर्वाचित घोषित किए गए।


100 कक्ष के नए भवन को प्राथमिकता

नवनिर्वाचित अध्यक्ष उमेश लीला ने बताया कि समाज के चहुंमुखी विकास के साथ संस्थान परिसर में 100 कमरों का नया भवन व सभी तरह की बीमारियों की जांच के लिए अत्याधुनिक सुविधायुक्त लैब की स्थापना प्राथमिकता रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो