इनामी एपी के लिए कैदी ने जेल से मण्डी व्यापारी को धमकाया
जोधपुरPublished: May 12, 2023 11:59:58 pm
- हत्या में वांछित अजयपालसिंह उर्फ एपी पर है एक लाख का इनाम, धमकाने वाला कैदी जैसलमेर की खुली जेल से गिरफ्तार


इनामी एपी के लिए कैदी ने जेल से मण्डी व्यापारी को धमकाया,इनामी एपी के लिए कैदी ने जेल से मण्डी व्यापारी को धमकाया
जोधपुर।
आजीवन कारावास की सजा काटने के दौरान पैरोल पर जेल से फरार और पुलिस हिरासत में बंदी की हत्या के मामले में एक लाख रुपए का इनामी अयजपालसिंह उर्फ एपी अभी तक फरार है, लेकिन उसके प्रभाव में आकर कृषि मण्डी मण्डोर के व्यापारी को जान से मारने की धमकियां देने वाले एक कैदी को महामंदिर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं, एपी को पनाह देने वाले एक व्यक्ति को उदयपुर से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ अमृता दुहन ने बताया कि गत 19 अप्रेल को मण्डोर कृषि मण्डी व्यापारी महेन्द्र जैन की दुकान में आए कुछ युवकों ने जान से मारने की धमकियां दी थी। उन्होंने जैसलमेर की खुली जेल में सजा काट रहे इन्द्रजीतसिंह का काम न करने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी। इतना ही नहीं, इन्द्रजीतसिंह ने भी व्यापारी को फोन कर धमकियां दी थी। इस संबंध में 20 अप्रेल को मामला दर्ज किया गया था। जांच के बाद मूलत: पाली जिले में नाडोल थानान्तर्गत खारड़ा रोड हाल रेजीडेंसी रोड पर शिवशक्ति कॉलोनी निवासी इन्द्रजीतसिंह पुत्र देवेन्द्रसिंह राठौड़ को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ हत्या व लूट के मामले दर्ज हैं और वह जैसलमेर खुली जेल में सजा काट रहा है।
एपी को शरण देना भारी पड़ा, सलाखों में पहुंचा
पुलिस ने एक लाख रुपए के इनामी अजयपालसिंह उर्फ एपी को पनाह देने के आरोप में उदयपुर के प्रतापनगर थानान्तर्गत बीछड़ी निवासी मंगल सैन पुत्र गणेश सैन को गिरफ्तार किया। एपी फरार है और एक लाख रुपए का इनाम घोषित है। इसके बावजूद मंगल ने उसे शरण दी थी।