scriptटैक्स वृद्धि के विरोध में आज प्राइवेट बसों की हड़ताल | Private bus strike today in protest against tax increase | Patrika News

टैक्स वृद्धि के विरोध में आज प्राइवेट बसों की हड़ताल

locationजोधपुरPublished: Jul 31, 2019 12:24:55 am

Submitted by:

jitendra Rajpurohit

– राज्य सरकार की ओर से टैक्स में वृद्धि को लेकर प्राइवेट बस ऑपरेटरों में गुस्सा

Private bus strike today in protest against tax increase

टैक्स वृद्धि के विरोध में आज प्राइवेट बसों की हड़ताल

जोधपुर. राज्य सरकार की ओर से टैक्स में वृद्धि को लेकर प्राइवेट बस ऑपरेटर विरोध में उतर आए हैं। ऑल इण्डिया टूरिस्ट परमिट बस ऑनर एसोसिएशन के साथ ही अन्य निजी बसों के संगठनों के आह्वान पर बुधवार को प्राइवेट बसों की हड़ताल रहेगी।
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जफर खान के अनुसार टैक्स में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में एक दिन की सांकेतिक हड़ताल का निर्णय किया गया है। इसके तहत बुधवार को सभी रूट की निजी बसों का संचालन नहीं होगा। इस दिन सम्पूर्ण राज्य में बसें बंद रहेगी। सभी रूट की निजी बसों का संचालन नहीं होगा। बस ऑपरेटर दो अगस्त को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वार्ता कर टैक्स बढ़ोतरी की समस्या का समाधान करने की मांग रखेंगे। उचित हल न निकलने पर बसों की अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। एसोसिएशन के पदाधिकारी जफर खान, मनीष जैन, शैतानसिंह टेकरा, मोहन जाखड़, सुरेन्द्रसिंह काजोल आदि की बैठक में यह निर्णय किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो