scriptआखिर क्यूं उलटे लटक गए राज्य कर्मचारी, तस्वीरों से जाने सच्चाई | Patrika News
जोधपुर

आखिर क्यूं उलटे लटक गए राज्य कर्मचारी, तस्वीरों से जाने सच्चाई

6 Photos
6 years ago
1/6

जोधपुर में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के कर्मचारी नेताओं ने राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए नया फंडा अपनाया। फोटो क्रेडिट : एसके मुन्ना

2/6

कर्मचारी अपनी मांगें मनवाने और चार साल पूरे होने पर कलक्ट्रेट के आगे बेरिकेट्स पर उल्टे लटक गए। फोटो क्रेडिट : एसके मुन्ना

3/6

प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर संघर्ष समिति के सात सूत्रीय मांगपत्र को लेकर और राज्य सरकार के चार साल पूरे होने पर प्रदर्शन भी किया। साथ ही ४८ घंटे का अनशन ज्यूस पीकर समाप्त किया। फोटो क्रेडिट : एसके मुन्ना

4/6

जिला संयोजक शंभूसिंह मेड़तिया व सह संयोजक हरिशंकर बारूपाल ने बताया कि सातवें वेतनमान की सिफारिशों को 1 जनवरी 2016 से लागू कर 1 जनवरी 2016 से ही नकद लाभ देने सहित सात सूत्रीय मांगपत्र को लेकर व राज्य सरकार के 4 साल पूरे होने पर विरोध किया गया। फोटो क्रेडिट : एसके मुन्ना

5/6

इस दौरान कर्मचारी नेता शंभूसिंह मेड़तिया और हापूराम चौधरी उल्टे लटक गए। अनशनकारी शंभूसिंह मेड़तिया, हरिसिंह इंदा, सुखी, आनंदसिंह नरूका का ज्यूस पिलाकर अनशन तुड़वाया गया। फोटो क्रेडिट : एसके मुन्ना

6/6

कर्मचारी सभा को आनंदसिंह राठौड़, रामरतन गहलोत, खरताराम चौधरी, नरपतसिंह पंवार, ओम सिंह गहलोत, सुवर्णधारा, दिनेश जोशी, कानाराम चौधरी, बेबी नंदा सहित कई कर्मचारी नेताओं ने संबोधित किया। फोटो क्रेडिट : एसके मुन्ना

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.