जोधपुर

जोधपुर: पद्मावती को महफिल में घूमर करते दिखाना राजपूत समाज के लिए गलत, नहीं होने देंगे प्रदर्शित

11 Photos
Published: November 16, 2017 04:42:28 pm
1/11
फिल्म पद्मावती पर बैन लगाने की मांग को लेकर राजपूत करणी सेना व मारवाड़ राजपूत सभा के बैनर तले हिन्दू संगठनों व 36 कौम के लोगों ने सभा करने के बाद रैली निकाली।
2/11
रैली के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलक्टर के माध्यम से राज्य सरकार व प्रधानमंत्री के नाम बुधवार को ज्ञापन सौंपा।
3/11
सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता पावटा स्थित मारवाड़ राजपूत सभा भवन से रवाना होकर रैली के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचे। इससे पहले सभा में मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमानसिंह खांगटा ने फिल्म बैन होने तक आंदोलन तेज करने का आह्वान किया।
4/11
राजपूत करणी सेना के प्रदेश सचिव व संभाग अध्यक्ष मानसिंह मेड़तिया ने कहा कि इस फिल्म पर पूर्णतया बैन नहीं लगाया गया तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
5/11
करणी सेना जोधपुर जिलाध्यक्ष विजयसिंह सूथला ने कहा कि हम किसी भी सिनेमा हॉल में इस फिल्म को प्रदर्शित नहीं होने देंगे।
6/11
इस मौके पर पूर्व सांसद नारायणसिंह माणकलाव, चक्रवर्तीसिंह जोजावर, करणी सेना के सह मीडिया प्रभारी शैतानसिंह लूणसरा, हनवंत राजपूत छात्रावास के छात्र
7/11
शिव सेना के सुरेश जैन, ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष घेवरचंद शर्मा, रावणा राजपूत समाज के प्रतिनिधि
8/11
मुस्लिम समाज से इकबाल, राजू भाई, जोधपुर के गाइड्स, राजपूत करणी सेना के महावीर सिंह, ओंकार सिंह
9/11
सुरेंद्र सिंह, रणजीत सिंह, सुल्तान सिंह व भरत सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
10/11
राजपूत समाज की पत्रिका कैवाय संदेश के प्रधान संपादक रामसिंह दहिया ने कहा कि फिल्म पद्मावती के ट्रेलर में महारानी पद्मावती को एक महफिल में घूमर करते हुए दिखाया गया है, जो राजपूत समाज के लिए गलत है।
11/11
किसी भी वंश की महारानी व क्षत्राणियों ने महफिलों में घूमर या कोई और नृत्य नहीं किया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.