जोधपुर

पंच-पटेलों ने किया संकल्प, गांव-गांव लगाएंगे पौधे

हरियाळो राजस्थान अभियान : डोली, झंवर, चिरायों की ढाणी, नारनाड़ी के सैंकड़ों लोगों ने किया संकल्प

जोधपुरJul 10, 2017 / 03:11 pm

Kanaram Mundiyar

jodhpur, jodhpur news, Social pride, Basni news, latest news, latest hindi news

राजस्थान पत्रिका के डोली में आयोजित हरियाळो राजस्थान कार्यक्रम में सैंकड़ों पंच-पटेलों ने गांव-गांव में हरियाली लाने का संकल्प किया है। इन पंच-पटेलों की देखरेख में गांवों में सघन पौधरोपण किया जाएगा। पौधरोपण के लिए पौधों की व्यवस्था राज इंटरनेशनल स्कूल एवं राज हॉस्पीटल की तरफ से की जाएगी । 
डोली के राज इंटरनेशनल स्कूल में पूर्व केन्द्रीय मंत्री चन्द्रेश कुमारी तथा महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष रेहाना रियाज की मौजूदगी में हुए कार्यक्रम में डोली, झंवर, नारनाड़ी, चिरायों की ढाणी के लोगों ने बढ़चढ़ कर रूचि दिखाई। कार्यक्रम सहयोगी राजूराम चौधरी व स्कूल निदेशक डॉ. राकेश चौधरी ने पंच-पटेलों का माला पहनाकर अभिनंदन किया। 
गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका के हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को स्कूल परिसर में 21 प्रजाति के 511 पौधे रोपे गए। कार्यक्रम में नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए ढोल-थाली की थाप के साथ पीली चूंदड़ी ओढ़ाकर व उपहार देकर 35 गर्भवर्ती महिलाओं की गोद भराई कराई गई और 31 बालिकाओं को जन्मोत्सव भी मनाया गया।

Hindi News / Jodhpur / पंच-पटेलों ने किया संकल्प, गांव-गांव लगाएंगे पौधे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.