Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Drugs की बड़ी खेप की सूचना पर मारा छापा, इनामी को पकड़ा

ऑपरेशन टटपूंजिया: तीन साल से था फरार, 15 हजार रुपए का था इनाम, एक अन्य इनामी आरोपी मौके से भाग निकला

2 min read
Google source verification
Drugs smuggling Jiendra singh

आरोपी ​जितेन्द्रसिंह

जोधपुर.

पुलिस महानिरीक्षक रेंज जोधपुर कार्यालय की साइक्लोनर टीम ने ऑपरेशन टटपूंजिया के तहत भारी मात्रा में ड्रग्स सप्लाई की सूचना पर जैसलमेर के मोहनगढ़ के पास गांव में दबिश देकर एक इनामी आरोपी को पकड़ लिया। उस पर 15 हजार रुपए का इनाम था। एक अन्य इनामी मौके से फरार हो गया। ऑपरेशन टटपूंजिया के तहत साइक्लोनर टीम की यह सातवीं कार्रवाई है।

आइजी रेंज जोधपुर विकास कुमार ने बताया कि जैसलमेर जिले में मोहनगढ़ निवासी जितेन्द्रसिंह के खिलाफ श्रीगंगानगर जिले में सूरतगढ़ थाने में 1.30 किलो अफीम तस्करी का मामला दर्ज है। मादक पदार्थ पकड़े जाने के बाद से वह फरार था। उस पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित था। गांव के पास उसके ठिकाने पर मादक पदार्थ तस्करी के एक बड़े इनामी के मौजूद होने व ड्रग्स की भारी खेप आने की सूचना मिली। साइक्लोनर टीम ने मोहनगढ़ गांव में दबिश दी, लेकिन जितेन्द्र गांव के पास एक अन्य गांव में खेत पर बने कमरे में छिपा था। पुलिस ने कमरे में दबिश देकर मोहनगढ़ निवासी जितेन्द्रसिंह पुत्र भंवरसिंह पोड को पकड़ लिया। जबकि एक अन्य इनामी तस्कर पुलिस की दबिश से एक दिन पहले ही गायब हो गया था।

श्रीगंगानगर पुलिस को दी सूचना

आरोपी जितेन्द्र के संबंध में श्रीगंगानगर पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस का कहना है कि जितेन्द्र वर्ष 2020 में जैसलमेर के मोहनगढ़ थाने में एनडीपीएस एक्ट में पकड़ा गया था, लेकिन कुछ समय बाद ही जमानत मिल गई थी। उसी साल वह रामदेवरा थाने में डोडा पोस्त के साथ पकड़ा गया था। एक वर्ष बाद यानि वर्ष 2021 में श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ थाने में 1.30 किलो अफीम जब्त की गई थी। जिसमें वह फरार हो गया था। कार्रवाई में साइक्लोनर टीम के एसआइ कन्हैयालाल, प्रमित चौहान, हेड कांस्टेबल महेन्द्र कुमार व महिपालसिंह, कांस्टेबल झूमरराम, शेखर और जैसलमेर पुलिस के कांस्टेबल देवेन्द्र कुमार शामिल थे।