scriptअवैध Wine बेचने वालों के ठिकानों पर छापे, चार जगह शराब जब्त | Patrika News
जोधपुर

अवैध Wine बेचने वालों के ठिकानों पर छापे, चार जगह शराब जब्त

– पुलिस कमिश्नर कार्यालय से गठित विशेष टीमों ने सम्पूर्ण कमिश्नरेट में की कार्रवाई

जोधपुरSep 11, 2024 / 12:38 am

Vikas Choudhary

liqour seized

पैदल गश्त करती पुलिस।

जोधपुर.

आपराधिक गतिविधियों व शराब की अवैध बिक्री की रोकथाम के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर कार्यालय की ओर से गठित विशेष टीमों ने शहरभर में संदिग्ध ठिकानों पर छापे मारे। चार जगहों से अवैध शराब जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं, दो सौ से अधिक वाहनों की जांच कर 141 संदिग्ध व्यक्तियों के राजकॉप एप से फोटो का मिलान किया गया। मेले व त्योहार के चलते पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में पैदल गश्त भी की।
पुलिस कमिश्नर राजेन्द्रसिंह के निर्देश पर पुलिस ने सोमवार शाम सात से रात दस बजे तक अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए। विशेष टीमों ने अलग-अलग जगहों पर दबिश दी। डांगियावास थानान्तर्गत खातियासनी गांव में अवैध शराब के 50 पव्वे जब्त कर मुन्नीदेवी को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह, करवड़ थानान्तर्गत नेतड़ा गांव में शराब के 45 पव्वे जब्त कर पांचाराम को गिरफ्तार किया गया।
इसी तरह, कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-7 में देसी शराब के 39 पव्वे, बीयर के 16 केन जब्त कर जयदेव चारण को गिरफ्तार किया गया। वहीं, विवेक विहार थाना क्षेत्र में देसी शराब के 48 पव्वे जब्त कर एक आरोपी को पकड़ा गया। इसी तरह, पुलिस ने 205 संदिग्ध वाहनों की जांच की। राजकॉप एप में 141 लोगों की फोटो अपलोड कर जांच की गई। साथ ही 64 संदिग्ध व्यक्तियों के पर्चा बी भरा गया।

Hindi News / Jodhpur / अवैध Wine बेचने वालों के ठिकानों पर छापे, चार जगह शराब जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो