scriptRaids on two factories making alcohol from spirit | स्पि्रट से शराब बनाने वाली दो फैक्ट्रियों पर छापे | Patrika News

स्पि्रट से शराब बनाने वाली दो फैक्ट्रियों पर छापे

locationजोधपुरPublished: Jul 11, 2023 11:50:29 pm

Submitted by:

Vikas Choudhary

- 250 लीटर स्पि्रट, 12 कार्टन नकली शराब, ढक्कन पैकिंग मशीनें, हजारों पव्वे, लेबल, ढक्कन, कार्टन व स्टीकर जब्त
- मास्टर माइण्ड सहित दो गिरफ्तार, तीसरा फरार, दो वाहन भी जब्त

,,
स्पि्रट से शराब बनाने वाली दो फैक्ट्रियों पर छापे,स्पि्रट से शराब बनाने वाली दो फैक्ट्रियों पर छापे,स्पि्रट से शराब बनाने वाली दो फैक्ट्रियों पर छापे
जोधपुर।
आबकारी निरोधक दल ने शहर व ग्रामीण क्षेत्र में तीन जगहों पर छापे मारकर स्पि्रट निर्मित नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्रियां पकड़ी। भारी मात्रा में स्पि्रट, नकली शराब से भरे 12 कार्टन, दो वाहन व अन्य सामग्री जब्त कर मास्टर माइण्ड सहित दो जनों को गिरफ्तार किया। एक अन्य फरार हो गया।
जिला आबकारी अधिकारी ताहिर अंजुम ने बताया कि नकली शराब बनाकर बेचने की शिकायतें मिलने पर संदिग्धों के बारे में पुख्ता सूचनाएं संकलित की गईं। इस आधार पर सहायक आबकारी अधिकारी हुकमसिंह के नेतृत्व में आबकारी निरोधक दल पश्चिम ने बासनी में छापा मारा। वहीं, आबकारी निरोधक दल ग्रामीण ने भाटेलाई पुरोहितान व मालूंगा गांव में छापे मारे। तीनों जगहों पर स्पि्रट निर्मित नकली शराब बनाई जा रही थी।
आबकारी अधिनियम में तीन एफआइआर दर्ज कर भाटेलाई पुरोहितान निवासी मुख्य आरोपी राणाराम बिश्नोई और मालूंगा निवासी कंवराजसिंह को गिरफ्तार किया गया। केतू मदा गांव निवासी प्रशांतसिंह उर्फ पप्पूसिंह फरार हो गया। पूछताछ के बाद गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भिजवा गया। कार्रवाई में प्रहराधिकारी लालाराम चौधरी, गोरधनराम, हरिराम, जमादार दीपसिंह आदि शामिल थे।
नकली फैक्ट्री से जब्त सामग्री...
तलाशी के दौरान एक कार व बोलेरो कैम्पर, 250 लीटर स्पि्रट, नौ कार्टन में भरी नकली शराब के 108 बोतलें व तीन कार्टन से 144 पव्वे, ढक्कन पैकिंग की दो मशीनें, 26 थैलियों में भरे 13500 खाली पव्वे, देसी शराब के 6 सौ लेबल, आरएमएल के 15 सौ ढक्कन, 1000 कार्टन, 160 स्टीकर, 11 सौ ढक्कन और टेप के दो रोल जब्त किए गए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.