
यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
जोधपुर. दक्षिण पश्चिम रेलवे की ओर से हुबली स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कारण कई ट्रेनें रद्द रहेगी व कई ट्रेनें मार्ग परिवर्तित कर संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 06507 जोधपुर-बैंगलुरू स्पेशल ट्रेन २३ जनवरी, गाड़ी संख्या 06508 बैंगलुरू-जोधपुर स्पेशल ट्रेन 25 जनवरी को रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तित ट्रेनें
- गाड़ी संख्या 06587 यशवन्तपुर-बीकानेर स्पेशल ट्रेन २२ व २४ जनवरी को यशवन्तपुर से परिवर्तित मार्ग वाया दावणगेरे-अमरावती कॉलोनी-कोट्टरू-गडग होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 06588 बीकानेर-यशवन्तपुर स्पेशल ट्रेन 24 व २६ जनवरी को बीकानेर से परिवर्तित मार्ग वाया गडग-कोट्टरू-अमरावती कॉलोनी-दावणगेरे होकर संचालित होगी।
- गाड़ी संख्या 04805 यशवन्तपुर-बाडमेर स्पेशल ट्रेन २५ जनवरी को यशवन्तपुर से परिवर्तित मार्ग वाया दावणगेरे-अमरावती कॉलोनी-कोट्टरू-गडग होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 04806 बाडमेर-यशवन्तपुर स्पेशल ट्रेन 21 जनवरी को बाड़मेर से परिवर्तित मार्ग वाया गडग-कोट्टरू-अमरावती कॉलोनी-दावणगेरे होकर संचालित होगी।
- गाडी संख्या 06533 जोधपुर-बैंगलुरू स्पेशल ट्रेन 27 जनवरी को जोधपुर से परिवर्तित मार्ग वाया नवलूर व कुसुगल बाई पास होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 06534 बैंगलुरू-जोधपुर स्पेशल ट्रेन 24 जनवरी को बैंगलुरू से परिवर्तित मार्ग वाया कुसुगल बाई पास व नवलूर होकर संचालित होगी।
Published on:
16 Jan 2021 07:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
