scriptRAILWAY–रेलवे की एडवांस में पार्सल स्पेस बुक कराने की योजना शुरू | Railways launches plan to book parcel space in advance | Patrika News
जोधपुर

RAILWAY–रेलवे की एडवांस में पार्सल स्पेस बुक कराने की योजना शुरू

– उद्यमी देश के किसी हिस्से से अपना माल मंगाने व भेजने के लिए करा रहे एडवांस ने जगह बुक
– जोधपुर से हावड़ा के लिए अगले तीन माह के लिए हो चुकी है बुकिंग

जोधपुरDec 31, 2020 / 10:20 pm

Amit Dave

RAILWAY--रेलवे की एडवांस में पार्सल स्पेस बुक कराने की योजना शुरू

RAILWAY–रेलवे की एडवांस में पार्सल स्पेस बुक कराने की योजना शुरू

जोधपुर।

रेलवे की ओर से एडवांस में पार्सल स्पेस(जगह) बुक कराने की योजना शुरू की गई है। योजना के तहत व्यापारी-उद्यमी अब रेलवे पार्सल सेवा से अपने माल को भेजने व मंगाने के लिए ट्रेन में एडवांस में स्थान बुक करके निश्चित दिन पर पार्सल का आवागमन सुनिश्चित कर सकेंगे। जोधपुर मंडल के वाणिज्य विभाग, पार्सल विभाग कर्मियों ने विभिन्न व्यवसायी वर्ग, उद्यमियों तथा उत्पादनकर्ताओं को योजना के बारे में बताया। इस पर जोधपुर से बाहर माल भेजने वाले उद्यमियों ने रेलवे मंत्रालय की योजना का लाभ उठाते हुए पार्सल भेजने के लिए एडवांस स्थान बुक कराना शुरू कर दिए है।

हावड़ा के लिए तीन माह की हो चुकी है बुकिंग

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक धीरुमल के अनुसार व्यापारी गाड़ी संख्या 02386 जोधपुर से हावड़ा में अगले तीन माह के लिए एडवांस बुकिंग करा चुके है। योजना के तहत व्यापारी पैसेंजर गाडियों के साथ संलग्न लगेज वान व समयबद्ध विशेष पार्सल ट्रेन मे पार्सल वान एडवांस में भी बुक करवा सकते है।

रिफण्ड का प्रावधान

रेलवे प्रवक्ता गोपाल शर्मा के अनुसार योजना के तहत निर्धारित 72 घंटे पहले बुकिंग कैंसिल करवाने पर 50 प्रतिशत अग्रिम राशि का रिफं ड करना, प्रशासनिक आधार पर ट्रेन का संचालन निरस्त होने पर पूरी अग्रिम राशि रिफ ंड करने का भी प्रावधान किया गया है। —

Home / Jodhpur / RAILWAY–रेलवे की एडवांस में पार्सल स्पेस बुक कराने की योजना शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो