--- जोधपुर मण्डल में विकास कार्य भी हुए - मंडल ने चालू वित्त वर्ष मे 129.71 किलोमीटर और 13 स्टेशनों के पेच दोहरीकरण कार्य पूरा किया। - मण्डल के जैसलमेर खंड के मारवाड़ खारा, रामदेवरा, ओढानिया चाचा, श्रीभादरिया लाठी , थैयात हमीरा और जैसलमेर स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल सिस्टम लागू किया गया।
- मंडल पर जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन खंड पर रेल विद्युतीकरण और पीपाड़ रोड से खारिया खंगार और रेण से डेगाना के बीच पीक्यूआरएस के साथ 21.98 किलोमीटर ट्रैक का नवीनीकरण कार्य पूरा किया गया। -------