जोधपुर

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर रेलव सतर्क

– आवासीय कॉलोनियों में शिविर लगाकर करेगा रेलकर्मियों व बच्चों की स्वास्थ्य जांच

जोधपुरJul 15, 2021 / 10:14 pm

Amit Dave

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर रेलव सतर्क

जोधपुर।
रेलवे कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को सतर्क है। तीसरी लहर की संभावना व बच्चों पर उसके प्रभाव की आशंका को देखते हुए रेलकर्मियों, उनके बच्चों व परिजनों के स्वास्थ्य जांच के लिए जोधपुर रेल मण्डल की विभिन्न आवासीय कॉलोनियों में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजित किए जाएंगे। रेलवे प्रवक्ता गोपाल शर्मा ने बताया कि मण्डल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय के निर्देशानुसार ये शिविर 17 से 31 जुलाई तक लगाएं जाएंगे। जिसमें रेलवे अस्पताल व पैरा मेडिकल स्टाफ सेवाए देंगे।

आणंद स्टेशन पर होगा दादर का ठहराव
रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों का अलग-अलग स्टेशनों पर ठहराव दिया जा रहा है। गाड़ी संख्या 02489 बीकानेर-दादर स्पेशल ट्रेन आणंद स्टेशन पर सुबह 6.05 बजे आएगी व 6.07 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02490 दादर-बीकानेर स्पेशल ट्रेन आणंद स्टेषन पर रात 9.15 बजे आएगी व 9.17 बजे रवाना होगी।नदियाड स्टेशन पर ठहराव- गाड़ी संख्या 02490 दादर-बीकानेर स्पेशल ट्रेन नदियाड स्टेशन पर रात 9.32 बजे आकर 9.34 बजे रवाना होगी।मणिनगर स्टेशन पर ठहराव- गाड़ी संख्या 01090 पुणे-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन मणिनगर स्टेशन पर सुबह 7.10 बजे आकर 7.12 बजे रवाना होगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.