- जोधपुर मंडल पर मई माह के दौरान 23128 बिना टिकट यात्री पकड़े गए। जिनसे 52 लाख 995 रुपए किराया व 58 लाख 61 हजार रुपए जुर्माना सहित 1 करोड़ 10 लाख 63 हजार रुपए वसूल किए गए।
------
इनसे भी वसूला गया जुर्माना
- 538 यात्रियों से 65100 रुपए जुर्माना रेल परिसर और ट्रेन में गंदगी फैलाते पाए जाने पर
------
इनसे भी वसूला गया जुर्माना
- 538 यात्रियों से 65100 रुपए जुर्माना रेल परिसर और ट्रेन में गंदगी फैलाते पाए जाने पर
- 77 यात्रियों से 15100 रुपए जुर्माना यात्रा के दौरान धूम्रपान करते पाए जाने पर
- 24 यात्रियों से 4000 रुपए जुर्माना निर्धारित सीमा से अधिक सामान लेकर यात्रा करने पर - 2042 यात्रियों से 10 लाख 40 हजार रुपए निम्न श्रेणी के टिकट पर उच्च श्रेणी में यात्रा करते पाए जाने पर
--------
सिंह ने मण्डल सचिव का कार्यभार संभाला
जोधपुर।
उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ जोधपुर मण्डल के नवनिर्वाचित मण्डल सचिव एनजे सिंह ने कार्यभार संभाला। पूर्व मण्डल सचिव भरत जोशी ने सिंह को मण्डल सचिव की कुर्सी पर बिठाकर कार्यभार ग्रहण कराया। सहायक मण्डल सचिव जगदीश शर्मा व संयुक्त मण्डल सचिव अनिल व्यास ने भी कार्यभार संभाला।
- 24 यात्रियों से 4000 रुपए जुर्माना निर्धारित सीमा से अधिक सामान लेकर यात्रा करने पर - 2042 यात्रियों से 10 लाख 40 हजार रुपए निम्न श्रेणी के टिकट पर उच्च श्रेणी में यात्रा करते पाए जाने पर
--------
सिंह ने मण्डल सचिव का कार्यभार संभाला
जोधपुर।
उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ जोधपुर मण्डल के नवनिर्वाचित मण्डल सचिव एनजे सिंह ने कार्यभार संभाला। पूर्व मण्डल सचिव भरत जोशी ने सिंह को मण्डल सचिव की कुर्सी पर बिठाकर कार्यभार ग्रहण कराया। सहायक मण्डल सचिव जगदीश शर्मा व संयुक्त मण्डल सचिव अनिल व्यास ने भी कार्यभार संभाला।