scriptrailway–रेलवे रखेगा यात्री के मंजिल की पूरी जानकारी | Railways will keep complete information about pessanger destination | Patrika News
जोधपुर

railway–रेलवे रखेगा यात्री के मंजिल की पूरी जानकारी

– रिजर्वेशन करवाते समय गन्तव्य स्थल की पूरी जानकारी देने पर ही आरक्षित टिकट होगा जारी

जोधपुरJun 06, 2020 / 10:33 pm

Amit Dave

जोधपुर।

लॉकडाउन के बाद रेलवे ने ट्रेनों का संचालन तो प्रारंभ कर दिया है। लेकिन रेलवे अब अपने यात्रियों पर भी पूरी जानकारी रखेगा। इसके लिए रेलवे ने आरक्षित टिकट प्रणाती में परिवर्तन किया है। जिसके तहत आरक्षित टिकट करवाने वाले यात्री से उसके गन्तव्य स्थल की पूरी जानकारी मांगी जाएगी। यात्री द्वारा पूरी जानकारी देने पर ही उसे आरक्षित टिकट जारी किया जाएगा। दरअसल रेलवे ने कोरोना महामारी को देखते हुए संभावित पॉजिटिव की पहुंच को सुगम बनाने के लिए यह कदम उठाया है।
1 जून से किया बदलाव

रेलवे ने आरक्षित टिकट जारी करने की प्रणाली में 1 जून से बदलाव किया है। इसके तहत यात्री को गन्तव्य गांव-शहर, जिला, प्रदेश, पिन कोड व मोबाइल नम्बर देने होंगे। वहीं एक से ज्यादा मोबाइल नम्बर या स्वयं के पास मोबाइल न तो, जहां जा रहे है, उन परिचित का मोबाइल नम्बर देना होगा। यह जानकारी आरक्षण टिकट बनाते समय जानकारी पूरी दी जाने पर रिकॉर्ड में रखी जाएगी। उसके बाद ही आरक्षित टिकट जारी किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो