जोधपुर

RAILWAY—- चालक के पलक झपकाने का हिसाब किताब रखेगा रेलवे

– ट्रेनों में पहली बार लगेंगे आरडीएएस डिवाइस
– ट्रेन संचालन के दौरान लोको पायलट के पलक झपकने की करेगा मॉनिटरिंग- सुरक्षित ट्रेन संचालन के लिए उठाया कदम

जोधपुरSep 04, 2023 / 10:13 pm

Amit Dave

RAILWAY—- चालक के पलक झपकाने का हिसाब किताब रखेगा रेलवे

जोधपुर।
रेल मंत्रालय की ओर से यात्रियों की सुरक्षा और रेल यात्रा को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए नित नए नवाचार किए जा रहे है। इसी कड़ी में अब रेलवे ट्रेन संचालन के दौरान चालक (लोको पायलट) के पलक झपकने का भी हिसाब-किताब रखेगा। रेलवे इंजन में लगे विजिलेंस कंट्रोल डिवाइस (वीसीडी) के साथ
रेलवे ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम (आरडीएएस) को कनेक्ट करने का निर्णय लिया है। रेलवे की ओर से पहली बार ट्रेनों में आरडीएएस सिस्टम लगाया जाएगा। जो ट्रेन संचालन के दौरान चालक के पलक झपकाने की मॉनिटरिंग करेगा।
—-
नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे ने तैयार किया डिवाइस
रेलवे ने नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) की सलाह पर प्रायोगिक तौर पर ट्रेनों में आरडीएएस को लगाने का निर्णय लिया है। जो ट्रेन संचालन के दौरान लोको पायलट कितनी बार अपनी पलके झपकाता है, इसकी मॉनिटरिंग करेगा। दरअसल नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे की ओर से आरडीएएस डिवाइस तैयार किया गया, जिसे इंजनों में लगे विजिलेंस कंट्रोल डिवाइस से अटैच किया गया है, जो ट्रेन संचालन के दौरान लोको पायलट के पलक झपकाने की निगरानी करता है, इसमें लोको पायलट ने कितनी बार अपनी पलकें झपकाई है, गणना करेगा।
—-
देश के सभी इलेक्टि्क इंजन शेड को निर्देश

एनएफआर की सलाह पर रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक विद्युत अभियंत्रिक चल स्टॉक किशोर वैभव ने भारतीय रेलवे के सभी इलेक्ट्रिक इंजन शेड को निर्देश दिए हैं कि उनके शेड के डब्ल्यूएजी-9 व डब्ल्यूएपी-7 श्रेणी के 20 इंजनों में इस डिवाइस को लगाया जाए। जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आरडीएसओ की ओर से आगे निर्णय लिया जाएगा
———
ट्रेन दुर्घटनाएं रोकने में मदद मिलेगी
रेलवे की ओर से ट्रेन हादसे व दुर्घटनाएं रोकने व यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखते हुए गंभीरता बरती जा रही है। इसके मद्देनजर यह नवाचार किया गया है।

Home / Jodhpur / RAILWAY—- चालक के पलक झपकाने का हिसाब किताब रखेगा रेलवे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.