scriptराम मंदिर भूमि पूजन के बाद जोधपुर में इन्द्रधनुषी आतिशबाजी | Rainbow fireworks in Jodhpur after Ram temple Bhumi Pujan | Patrika News
जोधपुर

राम मंदिर भूमि पूजन के बाद जोधपुर में इन्द्रधनुषी आतिशबाजी

विहिप और रामभक्तों ने बांटे लड्डू, मोहल्लों व घरों में सजी रंगोली-दीपमाला

जोधपुरAug 06, 2020 / 12:06 am

Nandkishor Sharma

राम मंदिर भूमि पूजन के बाद जोधपुर में इन्द्रधनुषी आतिशबाजी

गोलबिल्डिंग चोराहे पर भगवान राम की प्रतिमा की पूजा अर्चना के बाद आतिशबाजी करते विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता ।फ़ोटो मनोज सैन………..

जोधपुर. अयोध्या में मन्दिर शिलान्यास के ऐतिहासिक शुभ अवसर पर जोधपुर शहर में रामभक्तों ने जमकर जश्न मनाया। शहरवासियों ने अयोध्या राम मंदिर शिलान्यास समारोह के दौरान टीवी पर लाइव देखकर उत्सव मनाया और आरती भी की। विश्व हिंदू परिषद की ओर से जगह-जगह राम स्तुति और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। गोल बिल्डिंग चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने भगवा झंडे लहरा कर अपनी खुशी जाहिर की। विहिप सदस्यों ने राम धुनों पर नृत्य कर राम जन्मभूमि शिलान्यास कार्यक्रम का उत्सव मनाया। विश्व हिन्दू परिषद जोधपुर महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि सभी प्रमुख चौराहे को भगवा ध्वज पताकाओं से सजाया और सुबह शहर के प्रमुख चौराहे पर राहगीरों का तिलक लगाकर मुंह मीठा कराकर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत कर बधाई दी गई । सत्संग प्रमुख जीवराज श्रीमाली के नेतृत्व में भारत माता मंदिर में सुंदरकांड पाठ व राम नाम संकीर्तन किया गया । विहिप के महेंद्र राजपुरोहित व पं. राजेश दवे ने बताया की गोल बिल्डिंग चौराहे पर सरदारपुरा प्रखण्ड अध्यक्ष नवीन मित्तल के नेतृत्व में पाली सांसद पीपी चौधरी , महेंद्र राठौड़, अतुल भंसाली ने राम विग्रह का पूजन और अभिषेक किया । प्रखण्ड के भुवनेश खनालिया , विक्रांत अग्रवाल , अंकित मालवीय , तरुण सोतवाल , दीपेश भाटी , अजय सियोटा ने उत्सव में सहयोग किया । विहिप केशव नगर प्रखण्ड में रोकडिय़ा बालाजी मंदिर में दीपोत्सव और सूथला में उपाध्यक्ष संदीप गिल के नेतृत्व में 11 सौ किलो लड्डू का भोग लगाकर भक्तों में वितरण किया गया । रातानाडा प्रखण्ड की ओर से कारसेवा में बलिदान देने वाले महेंद्र नाथ अरोड़ा सर्किल परिसर में राम नाम कीर्तन व हनुमान चालीसा पाठ कर दीपमाला से रोशन किया गया । विहिप के उपाध्यक्ष विक्रमसिंह राजपुरोहित ने बताया कि रातानाडा गणेश मंदिर पहाड़ी, मसूरिया , पचेटिया , मेहरानगढ़ व सूरसागर संत सुखराम नगर की पहाडि़यों से संतों के सान्निध्य में इन्द्रधनुषी आतिशबाजी कर उत्सव मनाया गया।
रंगोली-दीपमाला सजाकर की जमकर आतिशबाजी
स्वामी विवेकानंद मित्र मंडली, प्रताप नगर की ओर से अयोध्या में हुए श्रीराम मन्दिर शिलान्यास के उपलक्ष्य में आकर्षक दीपमाला व रंगोली सजाकर क्षेत्रवासियों को मिष्ठान वितरण कर बधाई दी गई। मंडली के सुनील व्यास , लवेश बट्टू , दिव्यांशु , दीक्षांत , लक्षित , वेंकटेश , सूरज , कुशाल, देवेश आदि ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए जमकर आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की।

Home / Jodhpur / राम मंदिर भूमि पूजन के बाद जोधपुर में इन्द्रधनुषी आतिशबाजी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो