जोधपुरPublished: Sep 17, 2023 10:21:54 am
Kirti Verma
पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी की जन-गण-मन यात्रा पांचवें व अंतिम दिन शनिवार को जोधपुर ग्रामीण जिले के बिलाड़ा कस्बे से जैतारण, बर, ब्यावर पहुंची। जन इसी के साथ यात्रा का प्रथम चरण समाप्त हो गया।
जोधपुर/पत्रिका. पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी की जन-गण-मन यात्रा पांचवें व अंतिम दिन शनिवार को जोधपुर ग्रामीण जिले के बिलाड़ा कस्बे से जैतारण, बर, ब्यावर पहुंची। जन इसी के साथ यात्रा का प्रथम चरण समाप्त हो गया। प्रथम चरण में अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही, पाली, जालोर और ब्यावर जिलों को कवर किया गया।