Rajasthan Assembly Elections 2023: भाजपा-कांग्रेस ने सेफ सीटों पर पत्ते खोले, बाकी जगह उलझी ‘चाल’
जोधपुरPublished: Oct 22, 2023 10:27:37 am
भाजपा और कांग्रेस की ओर से जिन 4 सीटों पर प्रत्याशी उतारे गए हैं, उनमे कहीं भी आमने-सामने की भिड़ंत फिलहाल नहीं है।
जोधपुर। भाजपा और कांग्रेस की ओर से जिन 4 सीटों पर प्रत्याशी उतारे गए हैं, उनमे कहीं भी आमने-सामने की भिड़ंत फिलहाल नहीं है। भाजपा दो सूची जारी कर चुकी है, लेकिन इसमें दोनों में एक-एक नाम ही सामने आए हैं। इस बात से यह स्पष्ट है कि भाजपा में टिकटों की राह आसान नहीं है। संगठन, केन्द्रीय मंत्री और आरएसएस के अलावा केन्द्रीय एजेंसियों का सर्वे भी अलग-अलग राह पर जा रहा है। वहीं कांग्रेस ने एंटीइनकमबेंसी को मानने से इनकार करते हुए सभी चार चेहरे रिपीट किए हैं।