फलोदी में कमल खिला दो, फिर देश की चिंता की जरूरत नहींः ओमप्रकाश माथुर
जोधपुरPublished: Sep 20, 2023 03:30:25 pm
भाजपा के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के प्रभारी ओमप्रकाश माथुर ने कहा कि फलोदी में कमल खिला दो, फिर आपको देश की चिन्ता की जरूरत नहीं है।
फलोदी। भाजपा के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के प्रभारी ओमप्रकाश माथुर ने कहा कि फलोदी में कमल खिला दो, फिर आपको देश की चिन्ता की जरूरत नहीं है। देश को सम्भालने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी है। यह बात फलोदी में आयोजित भाजपा परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित जनसभा में माथुर ने कहीं। माथुर ने कहा कि पीएम मोदी के शासनकाल में भारत की ख्याति विश्वभर में बढ़ी है, जबकि कांग्रेस के शासनकाल में भारत गरीब देश की श्रेणी में रहा। भारत पर जब भी विपदा आई, कांग्रेस सरकार ने विदेशों से मदद ली, जबकि कोविड महामारी जैसे हालात में भी पीएम मोदी ने दूसरे देशों से मदद मांगने की बजाए, उन्हें दवाई, वैक्सीनेशन सहित अन्य मदद पहुंचाई। जिससे भारत शक्ति सम्पन्न देशों की श्रेणी में आ सका।