भैरोंसिंह शेखावत ने कहा था तब भी वही जवाब था आज भी वही है, पब्लिक सर्विस के लिए पॉलिटिक्स में आना जरूरी नहीं- हेमलता राजे
जोधपुरPublished: Oct 18, 2023 12:26:18 pm
रामसा पीर की यात्रा से ही हेमलता राजे सियासी गलियारों की सुखियों में हैं, उनके जोधपुर से चुनाव लड़ने की खबरें हथाइयों से लेकर चौराहों तक खूब चचा में है।
जोधपुर। रामसा पीर की यात्रा से ही हेमलता राजे सियासी गलियारों की सुखियों में हैं, उनके जोधपुर से चुनाव लड़ने की खबरें हथाइयों से लेकर चौराहों तक खूब चचा में है। पूर्व सांसद गजसिंह के प्रधानमंत्री मोदी से एयरपोर्ट पर मिलने के बाद इसको बल मिला। पढ़िए हेमलता राजे से संदीप पुरोहित की विशेष बातचीत।