scriptपाई स्कूल ओलंपिक्स में छात्राओं का धूम धड़ाका- हूहा हूहा, आपने सुनी ये हूटिंग्स | Patrika News
जोधपुर

पाई स्कूल ओलंपिक्स में छात्राओं का धूम धड़ाका- हूहा हूहा, आपने सुनी ये हूटिंग्स

14 Photos
6 years ago
1/14
शेर की बच्ची जाएगी...पॉइंट लेकर आएगी...। आलू ले लो, गोभी ले लो...। इस लड़की को गोदी ले लो...। जीती रे जीती सर्वोदय जीती...। टीम तेरा धूम धड़ाका हू हा हूहा.. आदि हूटिंग्स से पाई स्कूल ओलंपिक्स गूंज रहा है।
2/14
गोशाला मैदान में पाई स्कूल ऑलंपिक में कबड्डी और खो-खो के मैचों के दौरान जहां मैदान के अंदर खिलाड़ी अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाडऩे की जुगत में लगे रहे।
3/14
वहीं घेरे के बाहर उनके दूसरे साथी हाथ आसमान की तरफ और बुलंद आवाज के साथ हूटिंग कर उनकी हौसला अफजाई करते नजर आए।
4/14
खेलकु ंभ में एक जैसे दमखम वाली टीमों के मुकाबले में कई मैच रोमांचक रहे। इसमें जीतने वाली टीम हारते-हारते बची।
5/14
वहीं हारने वाली टीमों ने भी अपने प्रदर्शन से जीतने वाली टीम से किसी भी तरह से पीछे नहीं रखा। इन मैचों में हार जीत में कुछ पॉइंट का ही फर्क रहा।
6/14
बालिका वर्ग के रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं।
7/14
खेलकु ंभ के सभी मैचों में गांव और शहर से आई टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे के सामने दमखम आजमा रहे हैं।
8/14
इसमें कबड्डी और खो-खो के मैचों में ग्रामीण क्षेत्र की स्कूलें ज्यादा भाग ले रही हैं।
9/14
गांव की स्कूलों के खिलाड़ी सर्दी में भी पसीना बहा रहे हैं।
10/14
उनकी फिटनेस और फु र्ती देखते ही बनती है।
11/14
अब खेलकु ंभ के शेष तीन दिनों के दौरान इन खेल मुकाबले बहुत रोमांचक रहने वाले हैं।
12/14
मैदान में फिटनेस और फुर्ती का तालमेल पॉइंट दिलाएगा।
13/14
पलक झपकते ही प्रतिद्वंद्वी पर काबू पाने की जुगत से जीत मिलेगी।
14/14
पाई स्कूल ओलंपिक्स में खिलाडि़यों के साथ छात्राओं को रिफ्रेशमेंट भी दिया जा रहाह ै। जिससे खेलों के दौरान उनका स्वास्थ्य खराब न हो।
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.