माणक अलंकरण से पत्रिका के मुण्डियार, सारस्वत व भाटी सम्मानित, देखें Video...
जोधपुरPublished: Nov 13, 2022 11:49:50 pm
- मुख्यमंत्री ने 18 प्रतिभाओं को किया सम्मानित


माणक अलंकरण से पत्रिका के मुण्डियार, सारस्वत व भाटी सम्मानित, देखें Video...
जोधपुर. खोजपूर्ण एवं रचनात्मक पत्रकारिता के लिए दिए जाने वाला प्रतिष्ठित माणक अलंकरण पुरस्कार समारोह का आयोजन रविवार को चामी पोलो ग्राउण्ड के सामने होटल चन्द्रा इम्पीरियल के बैंक्वेंट हॉल में आयोजित किया गया। दैनिक जलतेदीप के संस्थापक माणक मेहता की स्मृति स्थापित माणक अलंकरण का 38, 39, 40 वें संयुक्त समारोह में राजस्थान पत्रिका के कान्हाराम मुंडियार, नंदकिशोर सारस्वत व जयकुमार भाटी सहित वर्ष 2019, 2020 व 2021 के लिए पूर्व में चयनित कुल 18 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सम्मानित पत्रकारों को शॉल ओढ़ाकर, स्मृति चिह्न व सम्मान राशि प्रदान की।