धरने को प्रदेश संरक्षक सत्यनारायण रिणवा व प्रदेश संयोजक अनिल गहलोत ने संबोधित किया। जोधपुर जिला प्रवक्ता दिनेश सोलंकी ने बताया कि पोस मशीन में छीजत का प्रावधान लागू करने, राशन डीलर का कमीशन 250 से 300 रुपए प्रति क्विंटल करने, अनुकंपा नियुक्ति का नियम सुधारने, राशन डीलर भर्ती में शिथिलता बरतने, पोस मशीन रिप्लेसमेंट के नाम पर कटौती बंद करने, खाद्य निगम का लेनदेन ऑनलाइन करने, खाद्य सामग्री के लोडिंग-अनलोडिंग 6 से बढ़ाकर ₹10 प्रति क्विंटल करने, डोर स्टेप डिलीवरी दूसरों से कराने और राशन की दुकानों पर नॉन पीडीएस खाद्यान्न बेचने की अनुमति देने की मांग की है।
केरोसनी व चीनी बंद
कुछ समय पहले तक राशन की दुकानों पर केरोसीन और चीनी भी मिला करती थी जो अब लगभग बंद हो गई है। दशकों पहले पीडीएस में चाय पतती, खादी का कपड़ा, ड्राई फ्रूट भी मिलते थे।
कुछ समय पहले तक राशन की दुकानों पर केरोसीन और चीनी भी मिला करती थी जो अब लगभग बंद हो गई है। दशकों पहले पीडीएस में चाय पतती, खादी का कपड़ा, ड्राई फ्रूट भी मिलते थे।