scriptइस बार रामदेवरा जातरुओं की होगी स्वाइन फ्लू जांच, स्क्रीनिंग सेंटर होंगे स्थापित | Ramdevara Jatruos will swine flu investigation | Patrika News

इस बार रामदेवरा जातरुओं की होगी स्वाइन फ्लू जांच, स्क्रीनिंग सेंटर होंगे स्थापित

locationजोधपुरPublished: Aug 04, 2019 06:48:47 pm

– आस्था पर वायरस का साया- स्वाइन फ्लू (Swine Flu) संदिग्ध जातरु (suspected Jatru) का तुरंत (immediately) होगा उपचार (treated)- पिछले साल ( last year) जोधपुर ( Jodhpur) में सर्वाधिक रोगी (Most patients) सामने आए

Ramdevara Jatruos will swine flu investigation

Ramdevara Jatruos will swine flu investigation

जोधपुर. बाबा रामदेवरा मेले और बदलते मौसम के मद्देनजर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू (Swine Flu) को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके तहत रामदेवरा जातरुओं की जांच के लिए आवागमन मार्ग पर 15 अगस्त से 15 सितंबर तक स्क्रीनिंग सेंटर (screening centers) स्थापित (established) किए जाएंगे।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रामदेवरा मेले में राजस्थान सहित पड़ोसी राज्यों से भी बड़ी संख्या में जातरु आते हैं। इनकी जांच के लिए समीपस्थ चिकित्सा संस्थाओं और जिले के विभिन्न ब्लॉकों में श्रद्धालुओं के आवागमन मार्ग पर स्वाइन फ्लू स्क्रीनिंग सेंटर स्थापित किए जाएंगे और स्वाइन फ्लू (Swine Flu) संदिग्ध जातरु (suspected Jatru) का तुरंत (immediately) उपचार (treated) किया जाएगा। इसके लिए जोधपुर, पाली, जालोर, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर सीएमएचओ, पाली, सोजत,जालोर, सिरोही, बाड़मेर, बालोतरा, जैसलमेर, पावटा व महिलाबाग जिला अस्पतालों के पीएमओ को आदेश जारी कर दिए गए हैं।
पिछले साल जोधपुर में सर्वाधिक रोगी
पिछले साल ( last year) स्वाइन फ्लू के सर्वाधिक रोगी (Most patients) जोधपुर (Jodhpur) में सामने आए थे। इस कारण जोधपुर पूरे देश में चर्चित रहा था। स्वाइन फ्लू नियंत्रण के लिए राज्य स्तर के अधिकारी भी यहां आए थे।
इनका कहना
‘समीपस्थ हर अस्पताल की टीमें सघन स्क्रीनिंग करेंगी। बड़े भंडारों के बाहर भी स्क्रीनिंग सेंटर होंगे और संदिग्ध रोगियों का उपचार होगा। ताकि स्वाइन फ्लू का वायरस न फैले।
– युद्धवीरसिंह राठौड़, संयुक्त निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो