scriptबाबा की बीज पर करें मंगला आरती के शुभ दर्शन | Patrika News
जोधपुर

बाबा की बीज पर करें मंगला आरती के शुभ दर्शन

12 Photos
7 years ago
1/12
साम्प्रदायिक सद्भाव के प्रतीक लोक देवता बाबा रामदेव का अवतरण दिवस भाद्रपद शुक्ल द्वितीया (बीज) बुधवार को धूमधाम से मनाया गया।
2/12
मसूरिया स्थित बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ के समाधि स्थल पर सुबह ४.१५ बजे शृंगार महाआरती हुई।
3/12
इधर, हाथों में रंगबिरंगी ध्वजा लिए जयघोष करते जातरुओं का सैलाब देर रात तक मसूरिया मंदिर में उमड़ता रहा।
4/12
दिन भर धूप-तपिश के बावजूद महिलाओं और बच्चों में भी दर्शन के प्रति खासा उत्साह नजर आया।
5/12
मंदिर में 24 घंटे जातरुओं के पहुंचने का क्रम बना हुआ है।
6/12
मंदिर का संचालन करने वाले पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान व सचिव संजय दईया ने बताया कि
7/12
सुबह ४.१५ बजे १०८ ज्योत से शृंगार और महामंगला आरती होगी।
8/12
जातरुओं को सुगम दर्शन के लिए पुलिस प्रशासन के अलावा ट्रस्ट की ओर से करीब 2०0 स्वयंसेवक तैनात किए गए हैं।
9/12
मसूरिया बालीनाथ मंदिर में साल में केवल एक बार भादवे की बीज को होने वाली शृंगार महाआरती के बाद सुबह ११ बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।
10/12
दोपहर १२.१५ बजे ५१ रुद्रिपाठियों की ओर से राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश गोपालकृष्ण व्यास के सान्निध्य में महारुद्राभिषेक किया जाएगा।
11/12
मंदिर ट्रस्ट की ओर से १२ गुणा १० आकार का विशाल स्क्रीन लगाया गया है।
12/12
इस स्क्रीन पर मंदिर के बाहर खड़े लोग दूर से ही आरती का सीधा प्रसारण देख सकेंगे।
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.